Last Updated:July 27, 2025, 16:07 ISTUP Crime News: आज की खबर पढ़कर आपके मन में सवाल उठ जाएगा कि क्या सच में कलियुग अपने चरम पर है. बहू-जेठ-ननदोई जैसे रिश्ते अपनी मर्यादाओं से बंधे होते हैं. मगर, सोचिए छोटे भाई की अगर दुल्हन सुंदर आ जाए और बड़े भा…और पढ़ेंअलीगढ़ में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई. (एआई तस्वीर)अलीगढ़: आजकल बड़ी ही अजीबोगरीब खबरें सामने आती हैं. कभी-कभी तो समझ नहीं आता कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है… क्या सच में कलियुग अपने चरम पर है. भारत में हर रिश्ता अपनी एक पवित्रता रखता है. बहू-जेठ-ननदोई जैसे रिश्ते अपनी मर्यादाओं से बंधे होते हैं. मगर, सोचिए छोटे भाई की अगर दुल्हन सुंदर आ जाए और बड़े भाई का उस पर दिल आ जाए तो ये रिश्ता किस ओर मोड़ लेगा. दरअसल, यूपी के अलीगढ़ में एक महिला रोते-रोते थाने पहुंची और कहने लगी साहब पति तो पति मेरे साथ तो जेठ और ननदोई भी रोज सोते हैं… गंदी हरकत करते है. इतना कहते ही महिला फूट-फूट कर रोने लगी. जब पुलिस ने पूरा मामला सुना तो उसके भी होश उड़ गए.
दिल को चीर देने वाला ये मामला अलीगढ़ का है. यहां रहने वाली एक महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि ससुराल में रोजाना उसका रेप होता है. मारपीट तो आम बात हो गई है. जब वो अपना दर्द बताती है तो ससुराल वाले उल्टा उसी को खरी-खोटी सुनाते हैं. उसने अपने पति, जेठ और ननदोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
महिला ने बताया, मेरे पति मेरे साथ गलत काम करते हैं. इतना ही नहीं जेठ जी तो हर दिन ही जबरदस्ती करते हैं. मेरा रेप करते हैं. साहब ननदोई भी किसी से कम नहीं है. वो भी अश्लील हरकतें करते हैं. मेरे साथ लगातार गलत हो रहा है. मेरा हर दिन मानसिक और शारीरिक शोषण हो रहा है. मैंने कई बार ससुराल वालों से इस बारे में शिकायत की, लेकिन किसी ने सुनी नहीं. इसलिए मैं आपके पास आई हूं, ताकि मुझे न्याय मिल सके.
महिला के एक सेकंड के लिए भी आंसू नहीं रुके. वो लगातार रो रही थी. कह रही थी कि सर, शादी के पांच साल हो गए हैं. शादी के बाद से ही प्रताड़ना हो रही है. मेरे पति ने हमारे निजी संबंधों वाला वीडियो बना लिया है. ये वीडियो वो अपने दोस्तों को दिखाते हैं. उन्हें जरा भी शर्म नहीं आती है.
उसने कहा कि जब मैंने घरवालों को यह सारी बात बताई तो उन्होंने उल्टा मुझे ही ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. वो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हैं. काफी समय तक तो मैं डर की वजह से चुप रही. पर अब बर्दाश्त नहीं हो रहा. कितना ही चुप रहूं. बर्दाश्त की हद पार हो चुकी है. मेरी कोई नहीं सुनता था. रोज-रोज मैं घुटती जा रही थी. हिम्मत करके मैं यहां आई हूं. मुझे पता है कि पुलिस मेरे साथ न्याय करेगी.Location :Aligarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshब्यूटीफुल थी बहू, ललचा गए जेठ और ननदोई, कर दी ऐसी हरकत… अब खुला गंदा राज