ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में 93 गांव सीवर लाइन से अभी भी नहीं जुड़े हैं. ऐसे में यहां के लोग गंदगी से परेशान हैं. इसको लेकर एनजीटी (NGT) में शिकायत भी दर्ज है. इसी बीच सोमवार को प्रदूषण विभाग ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) से योजना की जानकारी ली. इस दौरान प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, बैठक में प्राधिकरण ने कहा कि 35 गांवों को छोड़ अगले साल तक सभी को सीवर लाइन (Sewer Line) से जोड़ने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
दैनिक जागरण के मुताबिक, प्राधिकरण ने मार्च 2023 तक सीवर लाइन से जोड़ने की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी. साथ ही शेष बच रहे 35 गांव अलग-थलग हैं. ऐसे में यहां किस प्रकार सीवर की व्यवस्था की जाए, इसको लेकर आइआइटी रुड़की से योजना तैयार करने के लिए मदद मांगी गई है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी भुवन यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, एसीईओ अमनदीप डुलीऔर एडीएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
इससे गांवों में भी सीवर की परेशानी दूर हो जाएगीवहीं, पिछले साल खबर सामने आई थी कि ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों की सीवर समस्या दूर करने के बाद अब अथॉरिटी का फोकस गांवों की ओर है. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी गांवों की सीवर समस्या को निपटाने में जुट गई है. अथॉरिटी ने ग्रेटर नोएडा के सभी 124 गांवों को सीवर लाइन (Sever Line) से जोड़ने का खाका तैयार कर लिया है. गांवों के सीवर को एसटीपी तक पहुंचाया जाएगा. एसटीपी (STP) पर सीवर के पानी को ट्रीट किया जाएगा. इससे गांवों में भी सीवर की परेशानी दूर हो जाएगी.
सीवर सेल का गठन किया गया थाग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधीन करीब 124 गांव आते हैं. इनमें से कई गांव ऐसे हैं, जहां पर सीवर लाइन तो कई वर्ष पहले डाल दी गई, लेकिन उन्हें एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से नहीं जोड़ा गया. सीवर लाइन ऐसे ही पड़ी रही. ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर सेक्टरों और गांवों में सीवर से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए 1 अप्रैल 2019 को अथॉरिटी में सीवर सेल का गठन किया गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Greater Noida Authority, Greater noida news, Uttar pradesh news
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…