Uttar Pradesh

By-Election Results Live Updates: अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी मोकामा से जीतीं, बीजेपी के खाते में गई गोला गोकर्णनाथ सीट



अधिक पढ़ेंनई दिल्‍ली. देश के 6 राज्‍यों की 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुआ था. इनमें से 2 सीटें बिहार की हैं. इसके अलावा हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, ओड‍िशा, महाराष्‍ट्र और तेलंगाना में भी विधानसभा की 1-1 सीटों पर चुनाव हुआ था. इनमें से मोकामा और आदमपुर की सीटें हाई प्रोफाइल मानी जा रही हैं. वहीं, अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट से शिवसेना प्रत्‍याशी का जीतना लगभग तय माना जा रहा है. इस सीट से किसी बीजेपी या शिंदे गुट की ओर से प्रत्‍याशी नहीं उतारा गया है. विधानसभा की सभी 7 सीटों का परिणाम रविवार को सामने आ जाएगा. सबकी निगाहें बिहार की मोकामा विधानसभा सीट पर टिकी हैं. यहां से जेल में बंद बाहुबली अनंत सिंह की पत्‍नी नीलम देवी चुनाव मैदान में हैं.
उपचुनाव वाली इन सीटों में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार का गढ़ कही जाने वाली हरियाणा की आदमपुर सीट भी शामिल है. भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई (आदमपुर सीट) और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिनकी किस्मत का फैसला होना है. बिश्नोई भाजपा जबकि नीलम राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से चुनाव मैदान में हैं. अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद बिहार की मोकामा सीट रिक्‍त हुई थी. इसके अलावा बिहार की गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र की अंधेरी (पूर्व), तेलंगाना की मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट और ओडिशा की धामनगर सीट पर उपचुनाव के नतीजे घोषित होंगे.
हरियाणा के आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में 70 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान, महाराष्ट्र में सबसे कम हुई वोटिंग
7 सीटों पर उपचुनावजिन 7 सीट पर भाजपा और क्षेत्रीय पार्टियों के बीच मुकाबला है, उनमें से 3 बीजेपी के पास थीं. इनमें 2 सीट कांग्रेस के पास थीं. इसी तरह शिवसेना और राजद के पास एक-एक सीट थी. बिहार उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है, जबकि हरियाणा में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, आईएनएलडी और आम आदमी पार्टी (आप) से है. भाजपा का तेलंगाना में मुकाबला तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से है. वहीं, ओडिशा की धामपुर सीटे से बीजू जनता दल (बीजद) प्रत्‍याशी भी मैदान में हैं.
सहानुभूति वोट पाने की कोशिशभाजपा गोल गोकर्णनाथ और धामनगर विधानसभा सीट बरकरार रखना चाहेगी. सहानुभूति वोट पाने के लिए उन मौजूदा विधायकों के बेटों को मैदान में उतारा गया है, जिनके निधन के कारण सीटें रिक्‍त हुई थीं. गोल गोकर्णनाथ सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण 6 सितंबर को रिक्त हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा हिस्सा नहीं ले रही हैं, इसलिए सपा उम्मीदवार और गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी और भाजपा के अमन गिरि के बीच सीधा मुकाबला है. धामनगर सीट पर इकलौती महिला उम्मीदवार बीजद की अबंती दास हैं. भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी. बीजेपी ने सेठी के बेटे सूर्यबंशी सुराज को मैदान में उतारा है.

मोकामा और आदमपुर पर नजरभजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देकर कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के कारण आदमपुर सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा. आदमपुर सीट पर वर्ष 1968 से भजन लाल का परिवार का कब्जा है. अदामपुर सीट से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल 9 बार और उनकी पत्नी जस्मा देवी एक बार तथा उनके बेटे कुलदीप 4 बार विधायक रहे. मोकामा सीट पर इससे पहले राजग का कब्जा था, जबकि गोपालगंज सीट राजद के पास थी. मोकामा सीट से भाजपा पहली बार चुनाव मैदान में है. भाजपा और राजद दोनों ने ही स्थानीय बाहुबली नेताओं की पत्नी को मैदान में उतारा है. मोकामा सीट से भाजपा ने सोनम देवी को प्रत्‍याशी बनाया है. बिहार की गोपालगंज सीट से भाजपा ने कुसुम देवी को मैदान में उतारा है. कुसुम देवी दिवंगत विधायक सुभाष सिंह की पत्नी हैं. यहां से राजद के उम्मीदवार मोहन गुप्ता और बसपा उम्मीदवार इंदिरा यादव भी मैदान में हैं. इंदिरा पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के साले साधु यादव की पत्नी हैं. अंधेरी (पूर्व) से शिवसेना की रुतुजा लटके के उपचुनाव जीतने के आसार हैं, क्योंकि भाजपा ने खुद को मुकाबले से बाहर कर लिया है.
(इनपुट: भाषा एवं ANI)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम आज: यूपी में बारिश वाले दिन गए, अब तापमान बढ़ेगा, आसमान से आग बरसेगी, भीषण गर्मी पड़ेगी, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मानसून के दिन अब चले गए हैं और पश्चिमी यूपी में दिन चढ़ने के साथ…

Cement Firm To Pay ₹5.5 L Compensation To Contract Staffer’s Kin
Top StoriesSep 21, 2025

सीमेंट कंपनी को ठेकेदार कर्मी के परिवार को 5.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का निर्देश

अडिलाबाद: आदित्य बिड़ला समूह के पूर्व में ओरिएंट सीमेंट (अब आदानी सीमेंट) के देवापुर में कर्मचारी और कार्यकर्ता…

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

कटा हो या समूचा, नींबू को लंबे समय तक रखना चाहते हैं तारोताजा? खराब नहीं होने देगा ये घरेलू नुस्खा – उत्तर प्रदेश समाचार

नींबू को रखना चाहते हैं ताज़ा? ये घरेलू नुस्खे रामबाण नींबू हर भारतीय रसोई की ज़रूरत है. चाहे…

Kondapalli Urges MSMEs To Adopt ESG For Growth
Top StoriesSep 21, 2025

कोंडापल्ली ने एमएसएमई को बढ़ती हुई वृद्धि के लिए ईएसजी अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया

विशाखापट्टनम: MSME और NRI मामलों के मंत्री कोंडपल्ली श्रीनिवास ने MSME कार्यों में पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक (ESG)…

Scroll to Top