Sports

BWF World Championship 2023 HS Prannoy defeats Viktor Axelsen |World Championship 2023: HS Prannoy ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में मेडल किया पक्का



BWF World Championship 2023: एचएस प्रणय ने दो बार के चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को 68 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का एक पदक पक्का कर दिया है.  प्रणय ने इस रोमांचक मुकाबले में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एक्सेलसेन को 13-21, 21-15, 21-16 से हराया. अपना पहला पदक पक्का करने के बाद उन्होंने कहा, ‘यस, आखिर मेरे पास अब वर्ल्ड चैंपियनशिप का एक पदक होगा.’
HS Prannoy ने रचा इतिहास
एक्सेलसेन अपने घरेलू फैंस के सामने खेल रहे थे लिहाजा प्रणय पर भारी दबाव था. उन्होंने कहा, ‘मैने सोचा कि मैं खुद पर नियंत्रण तो रख ही सकता हूं. इसके अलावा कुछ और नहीं सोच रहा था. बस यही दिमाग में था कि अगले पांच अंक कैसे लेने हैं.’ केरल के 31 साल के प्रणय ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का सुनहरा प्रदर्शन जारी रखते हुए देश का 14वां पदक पक्का किया. वह इस सत्र में मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट जीते हैं और आस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500 में उपविजेता रहे.
वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के मेडल
भारत के लिए वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने पांच पदक जीते हैं जिनमें से 2019 में मिला स्वर्ण शामिल है. साइना नेहवाल ने एक रजत और एक कांस्य, किदाम्बी श्रीकांत ने रजत, लक्ष्य सेन, बी साइ प्रणीत और प्रकाश पादुकोण ने कांस्य पदक जीते हैं. वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन से सीधे गेम में हार गई. दुनिया की दूसरे नंबर की इस भारतीय जोड़ी ने पिछले साल इस प्रतियोगिता में अपना पहला कांस्य पदक जीता था.
प्रणय ने मैच में की शानदार वापसी
प्रणय का इस मैच से पहले एक्सेलसेन के खिलाफ 2-7 का रिकॉर्ड था. दोनों खिलाड़ी शुरूआत में नर्वस दिखे लेकिन एक्सेलसेन ने 5-2 से बढत बना ली. प्रणय का शॉट दो बार नेट में जाने से बढत 9-2 की हो गई. इसके बाद क्रॉसकोर्ट पर स्मैश लगाकर एक्सेलसेन ने 16-11 की बढत कर ली. उन्होंने अगले अंक जल्दी लेकर पहला गेम अपने नाम किया. लेकिन अगले 2 गेम प्रणय के नाम रहे.
 



Source link

You Missed

When Can I Stream 'The Devil Wears Prada 2'? How to Watch the Sequel
HollywoodNov 13, 2025

देविल वियर्स प्राड़ा 2 को कब स्ट्रीम कर सकते हैं? दूसरे भाग को देखने के लिए कैसे – हॉलीवुड लाइफ

देविल वियर्स प्राड़ा 2: फैशन की दुनिया में एक नया अध्याय देविल वियर्स प्राड़ा की कहानी को फिर…

'टाइगर अभी जिंदा है' बिहार चुनाव रिजल्ट से पहले पटना में नीतीश कुमार का पोस्टर
Uttar PradeshNov 13, 2025

लखनऊ से यूएई के लिए सीधी उड़ान फिर से शुरू होगी, कानपुर से जुड़ता जा रहा डॉक्टर शाहीन का मामला

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण अलर्ट, कक्षा 5 तक हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासें दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता…

Scroll to Top