बच्चेदानी महिलाओं के शरीर का वह महत्वपूर्ण हिस्सा जिसमें शिशू का विकास होता है. इसमें कई बार गांठ भी बनने लगती है, जिसे फाइब्रॉयड ट्यूमर कहते हैं. यह यूट्रस के टिश्यू के बढ़ने से बनता है. इसके होने की संभावना तब होती है जब महिलाओं के पीरियड्स शुरू हो जाते हैं. वैसे तो यह कैंसर वाली गांठ नहीं होती है और ना ही कभी कैंसर में बदलती है. लेकिन, बच्चेदानी में इसकी उपस्थिति दिनचर्या को मुश्किल बनाने वाली साबित हो सकती है.
ऐसे में फाइब्रॉयड ट्यूमर को शुरुआती स्टेज पर पहचानना बहुत ही राहतमंद साबित होता है. वैसे तो अल्ट्रासाउंड की मदद से बहुत आसानी से बच्चेदानी में गांठ का पता लगाया जा सकता है. लेकिन इसके लक्षण की जानकारी से बिना चेकअप घर पर इसका पता लगाया जा सकता है.
फाइब्रॉयड ट्यूमर के लक्षण
मायो क्लिनिक के अनुसार, बच्चेदानी में गांठ बनने पर इसके लक्षण आमतौर पर नजर आए ऐसा जरूरी नहीं है. कई महिलाओं में निदान होने तक फाइब्रॉयड ट्यूमर के कोई संकेत नहीं नजर आते हैं. वहीं दूसरे मामलों में बच्चेदानी में गांठ की जगह, आकार और मात्रा के आधार पर इसके लक्षण नजर आते हैं, जिनमें ये शामिल हैं-
पीरियड्स के दौरान तेज दर्द
हैवी पीरियड्स ब्लीडिंगपेल्विक एरिया में दर्द बार-बार पेशाब पेशाब करते समय जलन या दर्द का अनुभवअचानक तेज दर्द के झटकेखून की कमीथकान
इसे भी पढ़ें- वेट लॉस के बाद भी नहीं धंसा, लटकता पेट? न्यूट्रिशनिस्ट ने बतायी 5 बड़ी वजह
पेट में नजर आने वाले फाइब्रॉयड के संकेत
बच्चेदानी में गांठ बनने पर पेट का हिस्सा बढ़ने लगता है. कई बार यह गर्भावस्था की तरह भी नजर आने लगता है. फाइब्रॉयड ट्यूमर के मरीज का पेट सही तरह से साफ नहीं हो पाता है, लगातार उसे कब्ज की समस्या रहती है. इसके अलावा पेट में तेज दर्द का भी अनुभव हो सकता है.
किस उम्र की महिलाओं को होता है ज्यादा खतरा
क्लीवलैंड क्लिनिक के मुताबिक, 30 से 50 आयु वर्ग की महिलाओं की बच्चेदानी में गांठ बनने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. ऐसी महिलाओं में फाइब्रॉयड के मामले लगभग 40 प्रतिशत-80 प्रतिशत तक हैं.
डॉक्टर के पास चेकअप के लिए कब जाएं
यदि आपको ऊपर बताए गए लक्षणों के साथ हैवी पीरियड्स और तेज पेल्विक दर्द का अनुभव हो रहा है तो इसे नजरअंदाज करने की गलती ना करें. ऐसे मौके पर डॉक्टर से चेकअप कराना सेहत के लिए जरूरी है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Anil Ambani failed to appear before ED in money laundering case
The agency suspects that funds worth about Rs 100 crore were sent abroad via the hawala route. The…

