Sanju Samson, CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाम बुधवार को एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-2023 के मुकाबले (CSK vs RR) में सैमसन खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए. उन्हें सीएसके के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बोल्ड किया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
जडेजा ने किया बोल्ड
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. धोनी ने पारी के 9वें ओवर के लिए गेंद रवींद्र जडेजा को थमाई. उन्होंने तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल (38) को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराया. इसके बाद 5वीं गेंद पर संजू सैमसन को बोल्ड कर दिया. सैमसन कुछ समझ नहीं पाए और निराशा में पवेलियन लौटे. उन्होंने कुल 2 गेंदों का सामना किया. इसी के साथ उनके नाम आईपीएल का एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
सबसे ज्यादा बार ‘0’ पर आउट
घरेलू क्रिकेट में केरल का प्रतिनिधित्व करने वाले संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा बार डक होने वाले यानी खाता खोले बिना आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस टीम के पूर्व कप्तान दिवंगत शेन वॉर्न और स्टुअर्ट बिन्नी 7-7 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे भी रॉयल्स के लिए 5 बार खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं.
जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक
इस मुकाबले में राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ने अर्धशतक जमाया. उन्होंने 36 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. उनके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 26 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 38 रन का योगदान दिया. 5वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे रविचंद्रनन अश्विन ने 30 रन बनाए जिसके लिए 22 गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के लगाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

PIL against Arundhati Roy’s new book cover in Kerala HC
KOCHI: The Kerala High Court on Thursday directed the central government to respond to a Public Interest Litigation…