Last Updated:May 13, 2025, 23:29 ISTB.Ed Joint Entrance Exam : बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र और नोडल सेंटर तैयार कर लिए हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार 1.5 गुना ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. इस डेट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं…और पढ़ेंX
कुलसचिव विनय कुमार सिंह Bundelkhand University Jhansi. यूपी के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लगातार तीसरी बार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा करवाने जा रहा है. उत्तर प्रदेश की इस बड़ी परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया जाएगा. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को परीक्षा करवाने के लिए नोडल सेंटर बनाया गया है. विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. विश्वविद्यालय ने परीक्षा केंद्र और नोडल सेंटर तैयार कर लिए हैं. 69 जिलों में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. Local 18 से खास बातचीत में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि ये विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि सरकार ने तीसरी बार भरोसा जताते हुए हमें परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी है.
इस जिले से सर्वाधिक आवेदन
कुलसचिव विनय कुमार के अनुसार, पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार 1.5 गुना ज्यादा अभ्यर्थी आए हैं. इस बार लगभग 3 लाख 40 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. 69 जिलों में केंद्र बनाए जाएंगे. प्रदेश भर में कुल 755 केंद्र बनाए जाएंगे. सर्वाधिक आवेदन वाराणसी से आए हैं. लगभग 47 हजार लोगों ने वाराणसी से आवेदन किया है. इसके बाद गोरखपुर, बलिया, आजमगढ़ से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
इसे भी पढ़ें…सूखा, गरीबी और पिछड़ेपन के बीच फूटे उम्मीदों के कल्ले…नीति आयोग की रैंकिंग में यूपी के इस जिले ने काटा गदर
ऐसे होगी निगरानीकुलसचिव विनय सिंह ने बताया कि इस बार अधिकतर विद्यार्थियों को उनके ही गृह जनपद में सेंटर दिया जाएगा. 25 मई से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे. विश्वविद्यालय में मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसमें एआई बेस्ड सीसीटीवी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है. अटेंडेंस के लिए बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. कैंडिडेट की जगह कोई दूसरा बैठने आएगा तो उसे एंट्री पॉइंट पर ही पकड़ लिया जाएगा.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Jhansi,Uttar Pradeshhomecareerतीसरी बार B.Ed Joint Entrance Exam कराएगा Bundelkhand University, जानें प्लान