Team India: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को खत्म हुए महज एक दिन बीता है. जिसके बाद नई-नई खबरों से खलबली मची हुई है. कुछ ही दिन में एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान भी हो जाएगा. यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन समेत शुभमन गिल भी एशिया कप में जगह बनाने की रेस में हैं. इस बीच टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के एशिया कप से बाहर होने की खबर आ रही है.
कुछ मैच कर दिए मिस
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पिछले कुछ टी20 मुकाबलों का हिस्सा नहीं रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आगामी एशिया कप के लिए दोनों उपलब्ध रह सकते हैं. लेकिन अगर टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो टेस्ट कप्तान के लिए पूरे एशिया कप में मौजूदगी मुश्किल हो सकती है. एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.
ये सीरीज बनेगी रोड़ा
28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल होगा जबकि एक हफ्ते से भी कम समय में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज में युवा कप्तान गिल की मौजूदगी अहम होगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में शुरू होगा. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने आईपीएल में धुआंधार प्रदर्शन किया था, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें एशिया कप में मौका मिलता है या नहीं.
ये भी पढे़ं.. बुमराह के मैच मिस पर बवाल… 2-2 से ड्रॉ के बाद भी चलेगा BCCI का ‘हंटर’, मनमानी पर अल्टीमेटम
क्या कहती है रिपोर्ट
बीसीसीआई के सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘5 हफ्ते का ब्रेक है जिसें कोई भी मैच नहीं है. इन तीनों को किसी भी टी20 टीम में होना चाहिए. हालांकि, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. एशिया कप में 21 दिन चलेगा, अगर कोई फाइनल तक खेलता है तो 6 टी20 मैच होंगे और यह ज्यादा वर्कलोड नहीं है. लेकिन ज़ाहिर है कि एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम को अनुमति मिलने के कारण, चयनकर्ता विकल्पों पर सावधानी से विचार करेंगे.’