Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही है. लॉर्ड्स में हुए तीसरे मैच में टीम इंडिया को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की टेंशन बढ़ा दी है. टेंशन ये है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बचे दो मैचों में सिर्फ एक ही मैच खेल पाएंगे. गंभीर ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि बुमराह वर्कलोड के चलते सीरीज में सिर्फ तीन ही मैच खेलेंगे. बुमराह दो मैच खेल चुके हैं. सीरीज जिस मोड़ पर है उस हिसाब से बुमराह का सिर्फ एक ही मैच खेलना टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन है. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले ने सुझाव दिया कि बुमराह को अंतिम दो मैच खेलने चाहिए.
कुंबले ने दिया सुझाव
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने जसप्रीत बुमराह से आग्रह किया है कि वह बचे दोनों टेस्ट मैच खेलें. कुंबले ने उनके वर्कलोड को लेकर वह इस साल के अंत में होने वाली घरेलू सीरीज को छोड़कर अपने इसे मैनेज कर सकते हैं. कुंबले का कहना है कि लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारत को मैनचेस्टर और लंदन (द ओवल) में बुमराह की जरूरत होगी. बता दें कि बुमराह ने लीड्स में पहला टेस्ट खेला था, जिसके बाद बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए उन्हें आराम दिया गया, जिसे भारत ने 338 रनों से जीता. लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी वापसी हुई और उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए.
कुंबले ने लॉर्ड्स टेस्ट के बाद कहा, ‘अगर मैं उस ग्रुप का हिस्सा होता, तो मैं बुमराह को अगला मैच खेलने के लिए जरूर कहता. यह बहुत जरूरी है. अगर वह नहीं खेलता और फिर हम टेस्ट हार जाते हैं, तो बस सीरीज खत्म. मुझे लगता है कि बुमराह को बाकी दोनों टेस्ट खेलने चाहिए. मुझे पता है कि उसने कहा है कि वह सिर्फ तीन मैच खेलेगा, लेकिन इसके बाद एक लंबा ब्रेक है. उसे घरेलू सीरीज खेलने की जरूरत नहीं है. जरूरत पड़ने पर वह ब्रेक ले सकता है, लेकिन मेरा मानना है कि उसे अगले दो मैचों के लिए मैदान पर रहना चाहिए.’
क्या गंभीर-गिल लेंगे ये फैसला?
चौथा टेस्ट 23 जुलाई को मैनचेस्टर में शुरू होगा. यानी लॉर्ड्स में हुए मुकाबले के बाद भारत के पास हफ्तेभर का समय है. हालांकि, 5वां और अंतिम टेस्ट द ओवल में चौथे टेस्ट के ठीक तीन दिन बाद 31 जुलाई को शुरू होगा. देखना यह होगा कि क्या बुमराह और भारतीय टीम मैनेजमेंट अपनी कार्यभार रणनीति पर पुनर्विचार करेंगे. अगर भारत मैनचेस्टर में सीरीज बराबर कर लेता है, तो क्या वे लंदन में होने वाले निर्णायक मैच के लिए अपने इस टॉप गेंदबाज को बाहर रखेंगे?