बुमराह से तेज रफ्तार… स्विंग में खतरनाक धार, इंग्लैंड में सालों बाद लौटेगा खूंखार गेंदबाज, लॉर्ड्स में होगी ‘महाजंग’| Hindi News

admin

बुमराह से तेज रफ्तार... स्विंग में खतरनाक धार, इंग्लैंड में सालों बाद लौटेगा खूंखार गेंदबाज, लॉर्ड्स में होगी 'महाजंग'| Hindi News



India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिल रहा है. पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता और जश्न में डूबी नजर आई. लेकिन बर्मिंघम में भारत ने इस मुकाबले का जख्म इतिहास रचकर भर लिया. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है. इंतजार है तो लॉर्ड्स का, जहां 10 जुलाई को दोनों टीमें तीसरे टेस्ट मैच में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. इंग्लैंड टीम लॉर्ड्स में अपना तुरुप का इक्का उतारेगी, जिसकी रफ्तार बुमराह से भी खतरनाक है. इस खूंखार गेंदबाज और बुमराह के बीच टक्कर देखने लायक होगी. 
बुमराह की वापसी कंफर्म
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की थी. लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें रेस्ट दिया गया. जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने लॉर्ड्स में उनकी वापसी पर मुहर लगा दी है. लेकिन इंग्लैंड भी कम नहीं है, इंग्लैंड से उस गेंदबाज की वापसी का ऐलान हुआ है जिसकी वापसी 4 सालों से रुकी पड़ी है. इस खूंखार गेंदबाज के सामने अभी तक इंजरी रोड़ा बनी थी, लेकिन अब इंग्लिश पेसर मैदान में वापसी करने को तैयार है. 
पलक झपकते बिखेरता है गिल्लियां
लॉर्ड्स में दोनों टीमों की गेंदबाजी देखने लायक होगी. एक तरफ यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह होंगे तो दूसरी तरफ रफ्तार के सौदागर जोफ्रा आर्चर, जिनकी हम बात कर रहे हैं. आर्चर की घातक गेंदबाजी से हर कोई वाकिफ है. तेज रफ्तार और खतरनाक स्विंग से आर्चर मैच की काया कभी पलटने का माद्दा रखते हैं. आर्चर की वापसी फैमिली इमरजेंसी के चलते बर्मिंघम टेस्ट से उन्हें बार होना पड़ा था. लेकिन लॉर्ड्स में वापसी करने के लिए तैयार हैं. 
ये भी पढ़ें.. असंभव: 367 नाबाद.. इस बल्लेबाज की मुट्ठी में था ब्रायन लारा का महारिकॉर्ड, विकेट के लिए गिड़गिड़ाते रहे गेंदबाज
मैकुलम ने किया कंफर्म
ईएसपीएन के मुताबिक मैकुलम ने आर्चर को लेकर कहा, ‘वह निश्चित रूप से चयन के लिए उपलब्ध होगा. हम इस पर धूल जमने देंगे, लेकिन जोफ्रा फिट दिख रहा है वह मजबूत दिख रहा है. वह खेलने के लिए तैयार होगा और टीम में शामिल हो जाएगा. यह बेहद रोमांचक है.’ बर्मिंघम टेस्ट से पहले आर्चर ससेक्स के लिए एक मुकाबला खेल भी चुके हैं. 



Source link