India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में महज 1 दिन का समय बाकी है. पहले टेस्ट में 5 विकेट से शिकस्त के बाद बर्मिंघम में टीम इंडिया वापसी की फिराक में है. लेकिन दूसरे टेस्ट के कुछ घंटो पहले ही टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन ने अपने अपडेट से फैंस की सांसें अटका दी हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के खेलने पर बने सस्पेंस को क्लियर नहीं बल्कि और उलझा दिया है. क्योंकि जसप्रीत बुमराह 5 में से महज 3 टेस्ट में ही खेलेंगे.
क्या बोले सहायक कोच?
टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह खेल के लिए उपलब्ध है, जाहिर है. हम शुरू से ही जानते हैं कि वह पांच में से केवल तीन ही खेलेगा. पिछले टेस्ट से उबरने के लिए उसके पास आठ दिन थे. लेकिन परिस्थितियों, कार्यभार और हमें लगता है कि हम अगले चार मैचों के लिए किस तरह से सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन कर सकते हैं. इसे देखते हुए हमने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है. हम यह भी देखेंगे कि अन्य खिलाड़ी अपने कार्यभार के साथ क्या कर रहे हैं. इसलिए तकनीकी रूप से वह उपलब्ध है. लेकिन हमने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि वह खेलेगा या नहीं.’
कब होगा बुमराह पर फैसला
उन्होंने आगे कहा, ‘कार्यभार प्रबंधन के कारण बुमराह पांच में से केवल तीन टेस्ट ही खेल पाएंगे. इसलिए एजबस्टन में उनकी भागीदारी अभी भी एक रहस्य है. इसलिए अगर हमें लगता है कि इस टेस्ट में उसे खेलने का महत्व है तो हम यह फैसला आखिरी समय में करेंगे. लेकिन मैं इस बारे में बात कर रहा हूं कि पिच खेलने के लिए अनुकूल है या नहीं और कैसे.’
ये भी पढे़ं.. ‘कैप्टन कूल’ नाम के आगे लग जाएगा ताला… धोनी ने उठाया बड़ा कदम, निकनेम पर लगा टैग
क्यों ड्रॉप हो सकते हैं बुमराह?
टेन डोशेट ने बताया, ‘क्या हमें उसे लॉर्ड्स और शायद मैनचेस्टर या ओवल के लिए रोककर रखना चाहिए? तो यह सब कारक हैं. लेकिन आपने उसे कल प्रशिक्षण करते देखा है, उसने आज भी थोड़ा प्रशिक्षण लिया. ऐसा नहीं है कि वह खेलने के लिए फिट नहीं है. यह सिर्फ पहेली के टुकड़ों को फिट करने की कोशिश है ताकि उससे सबसे अधिक लाभ मिल सके. हम जानते हैं कि हम उससे क्या चाहते हैं.’