Sports

बुमराह नहीं, अब ये गेंदबाज बन गया कप्तान रोहित का सबसे फेवरेट, 2023 वर्ल्ड कप खेलना हुआ पक्का!| Hindi News



Team India: टीम इंडिया का एक खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के करियर के लिए बड़ा खतरा बन गया है. ये तेज गेंदबाज अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा भरोसेमंद और सबसे बड़ा करीबी बन गया है. कप्तान रोहित शर्मा का ये सबसे भरोसेमंद तेज गेंदबाज इतना ज्यादा घातक है कि विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पिच पर ही पांव कांप जाते हैं. बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं और अब ये तेज गेंदबाज 2023 के वर्ल्ड कप में भी खेलता नजर आएगा.
अब ये गेंदबाज बन गया कप्तान रोहित का सबसे फेवरेट
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सबसे भरोसेमंद और करीबी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मोहम्मद सिराज ने पिछले दो वर्षों में सभी प्रारूपों में काफी सुधार किया है. वह हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. उसने पिछले दो वर्षों में अपनी लाइन और लेंथ में बहुत सुधार किया है. अब हमें उसकी आउटस्विंग देखने को मिल रही है. वह अपनी स्विंग के लिए नहीं जाना जाता था, लेकिन उसने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया. वह अगर नई गेंद से लगातार ऐसा कर सकता है, तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा है.’
2023 वर्ल्ड कप खेलना हुआ पक्का!
रोहित ने कहा, ‘वह अब अपनी गेंदबाजी को बहुत बेहतर समझता है, जो मेरे विचार में एक बड़ी बात है. वह यह भी जानता है कि टीम उससे क्या चाहती है. कुल मिलाकर वह हमारे लिए बहुत अच्छा गेंदबाज बन गया है. हमें उसे प्रबंधित करने और विश्व कप के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट के लिए तरोताजा रखने की जरूरत है.’ रोहित ने कहा कि न्यूजीलैंड उनकी टीम के लिए बड़ी चुनौती पेश करेगा. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह शानदार मौका और बेहतरीन विरोधी टीम है. हम एक टीम के रूप में जो हासिल कर सकते हैं उसे हासिल करने के लिए खुद को चुनौती दे सकते हैं. वे पाकिस्तान में एक अच्छी सीरीज जीतकर आ रहे हैं.’
भारत का निचला क्रम काफी लंबा हो जाता है
मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाजी तिकड़ी थी. इनके साथ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को Playing 11 में शामिल करें तो भारत का निचला क्रम काफी लंबा हो जाता है. भारतीय कप्तान ने चहल और कुलदीप यादव का जिक्र करते हुए कहा, ‘ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमें गहराई दे सकते हैं जिसकी हम तलाश कर रहे हैं, लेकिन दो स्तरीय कलाई के स्पिनरों को नहीं भूलना चाहिए.’ (Source Credit – PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

Scroll to Top