India vs England 2nd Test: भारत -इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्लेइंग-XI से ड्रॉप हो गए. इस खबर से चारो तरफ खलबली मची हुई है. एक तरफ पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री इस फैसले से नाखुश थे अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ने बुमराह के खुलासे का ‘झोल’ समझा दिया है. बुमराह पांच में से तीन टेस्ट में ही खेलते नजर आएंगे, यह बात अब किसी से छिपी नहीं है. इस मुद्दे पर ब्रॉड ने बड़ा बयान दे दिया है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंजर्ड हुए थे बुमराह
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंजर्ड हो गए थे. कई महीने बाहर रहने के बाद बुमराह ने आईपीएल 2025 में वापसी की. आईपीएल के बाद जब बारी इंग्लैंड दौरे की आई तो बुमराह के वर्क लोड के चलते आराम देने की चर्चाएं तेज हुईं. बुमराह को तीन टेस्ट खिलाने का फैसला किया गया. पहला मुकाबला उन्होंने खेला जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया है. इंजरी को ध्यान में रखते हुए बुमराह पर रिस्क नहीं लिया गया. ब्रॉड ने कहा है कि तीन टेस्ट खेलने के फैसले को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए था.
क्या बोले स्टुअर्ट ब्रॉड?
ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘उनके बाहर होने से मुझे हैरान हुई लेकिन मुझे इससे भी अधिक आश्चर्य इस बात से हुआ कि उन्होंने सीरीज से पहले कहा कि वह पांच में से केवल तीन टेस्ट खेलेंगे. आप उन कार्डों को अपने सीने के पास रखें और हर हफ्ते खेलने के लिए तैयार रहें. वे निश्चित रूप से लॉर्ड्स में बुमराह को चाहेंगे क्योंकि आप हवा में मूवमेंट कर सकते हैं.’
ये भी पढ़ें… ‘उन्हें छुट्टी मिल चुकी थी…’ बुमराह के ड्रॉप होने से मचा बवाल, रवि शास्त्री ने कोचिंग पर उठाए सवाल
रवि शास्त्री भी नाखुश
रवि शास्त्री भी बुमराह के ड्रॉप होने से नाखुश नजर आए. उन्होंने साफ कहा कि बुमराह को हफ्तेभर का आराम मिल चुका था और उन्हें यह टेस्ट खेलना चाहिए था. बुमराह के स्थान पर दूसरे टेस्ट में आकाश दीप को मौका दिया गया है. बल्लेबाजी में गहराई के लिए कुलदीप को भी इग्नोर किया और वाशिंगटन सुंदर को टीम के साथ जोड़ा है.