Sports

बुमराह की अनदेखी कर गिल को क्यों चुना गया टेस्ट कप्तान? चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताई वजह



भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. जसप्रीत बुमराह भारत के टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उनकी जगह शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंप दी. शुभमन गिल को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है. ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे के लिए उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे.
गिल को क्यों चुना गया टेस्ट कप्तान?
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि आखिर क्यों जसप्रीत बुमराह की जगह शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है. अजीत अगरकर ने कहा, ‘आप एक या दो दौरे के लिए कप्तान नहीं चुनते. आप ऐसी चीज में निवेश करना चाहते हैं, जो हमें आगे बढ़ने में मदद करे. आप उम्मीद करते हैं कि यह सही फैसला होगा. आप पिछले एक या दो साल में प्रगति देख रहे हैं. यह बहुत कठिन होने वाला है.’
‘शुभमन गिल को सीखना होगा’
अजीत अगरकर ने कहा, ‘शायद उसे (शुभमन गिल) काम करते हुए सीखना होगा, लेकिन हम बहुत आश्वस्त हैं और यही कारण है कि हमने उसे चुना है.’ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए माना कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने से होने वाली बड़ी कमियों को भरना हमेशा मुश्किल होता है. रोहित, कोहली और अश्विन के बिना आखिरी बार टेस्ट मैच 2011 में इंग्लैंड दौरे पर खेला गया था.
बड़े खिलाड़ियों के संन्यास पर बोले अजीत अगरकर
अजीत अगरकर ने कहा, ‘जब ऐसे खिलाड़ी संन्यास लेते हैं, तो हमेशा बड़ी कमियों को भरना पड़ता है. अश्विन ने भी संन्यास ले लिया. वे तीनों दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. हमेशा मुश्किल रहा है. इसे देखने का एक तरीका यह है कि किसी और को मौका दिया जाए. मैंने उन दोनों से बातचीत की, विराट ने हर गेंद पर 200 दिया, भले ही वह बल्लेबाजी न कर रहे हों या मैदान पर न हों. मुझे लगा कि उन्होंने अपना सबकुछ दिया है, अगर वह मानकों पर खरे नहीं उतर सकते तो उनके लिए हटने का समय आ गया है. यह उनसे आया है. इसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने यह सम्मान अर्जित किया है.’
श्रेयस अय्यर के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं
अजीत अगरकर ने यह कहते हुए अपनी बात समाप्त की कि फिलहाल टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, ‘श्रेयस ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, घरेलू मैचों में भी अच्छा खेला, लेकिन अभी टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए कोई जगह नहीं है.’ मोहम्मद शमी के पूरी तरह से फिट न होने की वजह से, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. अर्शदीप और करुण दोनों ने क्रमशः केंट और नॉर्थम्पटनशायर के साथ काउंटी में खेला है.
अर्शदीप एक बेहतरीन गेंदबाज
अजीत अगरकर ने कहा, ‘अर्शदीप एक बेहतरीन गेंदबाज है और काउंटी में भी खेल चुका है. जब भी मौका मिलता है, वह घरेलू क्रिकेट खेलता है. लंबा कद वाला, नई गेंद से गेंदबाजी कर सकता है, रेड-बॉल क्रिकेट में काफी अच्छा खेल रहा है और पिछले कुछ सालों में उसका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. बुमराह के सभी पांच टेस्ट खेलने की संभावना नहीं है, हमें थोड़ी विविधता की जरूरत थी.’



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top