IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रोमांच चरम पर है. भले ही टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इंग्लिश टीम में अभी भी खौफजदा है. लेकिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी टीम इंडिया की वीकनेस साबित हो सकती है. उनका वर्कलोड बड़ा झोल साबित हो रहा है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाडी़ एबी डिविलियर्स ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की. बुमराह के इस सीरीज में 3 टेस्ट की मौजूदगी बताई गई है जिसमें से पहला मुकाबला खेल चुके हैं. डिविलियर्स ने बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने वाले मैनेजमेंट पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या बोले डिविलियर्स?
बुमराह को लेकर डिविलयर्स ने टेस्ट को सबसे बेहतरीन फॉर्मेट बताते हुए आश्चर्य जताया और कहा कि भारत अपने प्रमुख तेज गेंदबाज को गलत तरीके से मैनेज कर रहा है. उन्होंने मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए डेल स्टेन का उदाहरण दिया और बताया है कि उन्हें प्रमुख गेंदबाज के तौर पर किस तरह से मैनेज किया जा रहा है. डिविलियर्स ने जोर दिया कि बुमराह को सभी टेस्ट में मौजूद होना चाहिए.
बड़े दौरों के लिए तैयार करें- डिविलयर्स
डिविलियर्स ने कहा, ‘वह शायद इस समय सभी प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष गेंदबाज हैं. मेरी राय में, यह टेस्ट सीरीज उन्हें सभी पांच मैचों के लिए तैयार करने वाली थी. हमने डेल के साथ यही किया उन्हें कम महत्वपूर्ण टी20 और वनडे सीरीज में आराम दिया और उन्हें बड़े टेस्ट दौरों जैसे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत के लिए पूरी तरह से तैयार किया.’
वर्कलोड को लेकर कही ये बात
उन्होंने आगे कहा, ‘हो सकता है कि सर्जन ने उन्हें बताया हो कि वे सभी पांच मैच नहीं खेल सकते. अगर ऐसा है, तो आपको इसका सम्मान करना चाहिए. लेकिन अगर यह कार्यभार के बारे में है तो मुझे यकीन नहीं है कि उन्होंने इसे सही तरीके से किया है. डिविलियर्स ने जोर देकर कहा कि जब तक बुमराह गंभीर चोट से उबर नहीं जाते, उन्हें शेष मैचों में खेलना चाहिए. यह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बड़ा नहीं हो सकता शायद WTC फाइनल को छोड़कर. अगर वह फिट हैं, तो उन्हें खेलना चाहिए. अगर नहीं तो मैं सावधानी को समझता हूं.’
ये भी पढे़ं… करुण नायर से भी बुरा हाल… टीम इंडिया से कभी नहीं आया कॉल, यूएसए क्रिकेट ने भी दिया ‘धोखा’, बर्बाद हुए 4 साल
कहीं भारत की चाल तो नहीं…
एक चुटीले अंदाज में डिविलियर्स ने इसे भारत की चाल भी बताया. उन्होंने आगे कहा, ‘शायद यह योजना का हिस्सा है. मान लें कि वह कुछ गेम मिस करेंगे और फिर सभी पांच मैच खेलेंगे. उम्मीद है कि भारत के 0-1 से पिछड़ने के बाद यही आश्चर्य होगा. यह अर्शदीप सिंह या शायद कुलदीप यादव जैसे किसी खिलाड़ी के लिए आगे आने का एक बड़ा मौका है.’
Rabbi condemns Australia’s response to Bondi Beach Hanukkah shooting
NEWYou can now listen to Fox News articles! A senior New York rabbi has condemned Australia’s “inaction” after…

