बुमराह के मैच मिस पर बवाल… 2-2 से ड्रॉ के बाद भी चलेगा BCCI का ‘हंटर’, मनमानी पर अल्टीमेटम

admin

बुमराह के मैच मिस पर बवाल... 2-2 से ड्रॉ के बाद भी चलेगा BCCI का 'हंटर', मनमानी पर अल्टीमेटम



India vs England: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के ड्रॉ होने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स की वाहवाही चारो तरफ देखने को मिली. मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधे गए. लेकिन टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर हार से बाल-बाल बची. सीरीज ड्रॉ पर जीत जैसा जश्न मनाया गया, लेकिन अब इंडिया के प्लेयर्स के लिए नया अल्टीमेटम तैयार होने जा रहा है. खबर है अब भारतीय प्लेयर्स की मनमानी नहीं चलेगी. 
सिराज बने बड़ा उदाहरण
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक तरफ वर्कलोड के चलते महज 3 टेस्ट में शामिल हुए. दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने वर्कलोड को मानों साइडलाइन ही कर दिया. सिराज ने पूरी सीरीज में 23 विकेट अपने नाम किए. वहीं, आखिरी टेस्ट में भी 9 विकेट लेकर जीत के हीरो साबित हुए. जिसके बाद वर्कलोड का मुद्दा तूल पकड़ चुका है. अब भारतीय प्लेयर्स की मनमानी के लिए अल्टीमेटम जारी होने वाला है.
नहीं चलेंगे प्लेयर्स के बहाने
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘गंभीर, अगरकर और बीसीसीआई के अन्य अधिकारी वर्कलोड पर चर्चा करेंगे. वर्कलोड के बहाने खिलाड़ियों के मैच या सीरीज चुनने पर रोक लगाने पर विचार होगा. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के समापन के बाद इस पर चर्चा हो चुकी है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स को जल्द ही नए निर्देश के बारे में औपचारिक रूप से सूचित कर दिया जाएगा.’
तीनों फॉर्मेट वाले प्लेयर्स पर टारगेट
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘चर्चा हुई है और केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों, खासकर सभी प्रारूपों में नियमित रूप से खेलने वाले खिलाड़ियों को यह संदेश दिया जाएगा. सभी को अल्टीमेटम दिया जाएगा कि निकट भविष्य में मैचों को चुनने और चुनने की यह प्रक्रिया नहीं चलेगी. इसका मतलब यह नहीं है कि वर्कलोड मैनेजमेंट को इग्नोर कर दिया जाएगा. पेसर्स को वर्कलोड मैनेज करने की जरूरत है, लेकिन यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि कार्यभार प्रबंधन के नाम पर लोग महत्वपूर्ण मैच मिस कर दें.’
ये भी पढे़ं… W, W, W, W… 66 ऑलआउट, RCB के 22 साल के गेंदबाज ने लूटा मेला, गुच्छों में विकेट लेकर छाया विराट का चेला
गावस्कर ने दी नाराजगी
गावस्कर ने ‘इंडिया टुडे’ से वर्कलोड पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था, ‘जब आप अपने देश के लिए खेल रहे हों तो दर्द और मुसीबतों को भूल जाइए. क्या आपको लगता है कि सीमा पर जवान ठंड की शिकायत कर रहे होंगे? ऋषभ पंत ने आपको क्या दिखाया? वह फ्रैक्चर के साथ बल्लेबाज़ी करने आए थे. आप खिलाड़ियों से यही उम्मीद करते हैं. भारत के लिए क्रिकेट खेलना सम्मान की बात है.’



Source link