India vs England Test Day 5: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 4 दिन की चौकसी पांचवें दिन फेल नजर आ रही है. पांचवें दिन 350 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम जीत की ओर बैजबॉल अंदाज में बढ़ती दिखी. आखिरी दिन स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर भी इंग्लिश ओपनर्स ने रिस्क नहीं लिया और बेन डकेट ने शानदार सेंचुरी ठोकी. इस शतक के बाद इंग्लैंड की मैच में पकड़ मजबूत हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया की सभी गेंदबाजी शक्तियां फेल दिख रही हैं.
ओपनर्स ने खोले धागे
भारत ने दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतकों की बदौलत 364 रन बनाए थे. इंग्लैंड के सामने मुकाबला जीतने के लिए 371 रन का लक्ष्य था. इंग्लैंड के ओपनर्स जो पिछले मैच में फुस्स रहे थे इस मुकाबले में बैजबॉल अंदाज में दिखे. पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम को 350 रन बनाने थे, लंच तक टीम इंडिया के गेंदबाजों ने विकेट के लिए पूरी ताकत झोंक दी. लेकिन दोनों ओपनर्स ने भारतीय गेंदबाजों के धागे खोल दिए. इस बार बुमराह के स्पेल में भी विकेट नहीं देखने को मिला.
मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा
Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

