बुमराह जैसी धार जहीर जैसी रफ्तार… दोनों का कॉम्बो है ये घातक गेंदबाज, अश्विन ने पढ़े कसीदे| Hindi News

admin

बुमराह जैसी धार जहीर जैसी रफ्तार... दोनों का कॉम्बो है ये घातक गेंदबाज, अश्विन ने पढ़े कसीदे| Hindi News



India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत में महज एक दिन का समय बाकी है. चारो तरफ प्लेइंग-XI के चर्चे हैं. इस बीच भारतीय दिग्गज आर अश्विन ने बॉलिंग अटैक को और भी घातक बनाने के लिए बड़ी सलाह दे दी है. उन्होंने उस गेंदबाज का नाम लिया जो बुमराह से कम नहीं है. अश्विन ने जहीर खान और जसप्रीत बुमराह से तुलना करते हुए इस गेंदबाज की तारीफ की है. भारतीय टीम में अचानक इस खिलाड़ी की एंट्री हुई. 
3 खिलाड़ी हुए इंजर्ड
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी चोटिल हुए, जिसमें 2 गेंदबाज जबकि एक ऑलराउंडर नितीश रेड्डी शामिल हैं. अर्शदीप सिंह टेस्ट डेब्यू से पहले ही इंजरी के चलते चौथे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. वहीं, शानदार लय में दिखने वाले आकाश दीप भी पीठ की समस्या के चलते चौथे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. इंजरी कंसर्न के चलते टीम इंडिया में अंशुल कंबोज की सरप्राइज एंट्री हुई. 
अश्विन ने की तारीफ
अश्विन ने अपने यू्ट्यूब चैनल पर कंबोज के बारे में कहा, ‘अंशुल की खास बात है कि वह अपने प्लान को अच्छे से समझता है. मैंने कई तेज गेंदबाज देखे हैं अगर आप उनके प्लान के बारे में उनसे पूछेंगे तो वह खुद को साबित करना चाहेंगे और खेल का आनंद लेना चाहते हैं. लेकिन अंशुल अपने प्लान को अच्छी तरह से समझता है और जानता है कि मैदान पर उसे कैसे पेश आना है.’
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: ‘आराम करो या फिर सब कुछ..’ चौथे टेस्ट से पहले दिग्गज ने बुमराह को दी नसीहत, कह दी बड़ी बात
जहीर-बुमराह से की तुलना
उन्होंने आगे कहा, ‘अधिकतर बॉलर्स में यह गुण नहीं होता है. जहीर खान भी ऐसे ही तेज गेंदबाज थे जो अपने प्लान को समझते थे और अमल करते थे. वह अद्भुत गेंदबाज थे. मौजूदा समय में ऐसे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. जो रणनीति को समझकर उसको अंजाम देते हैं. अंशुल भी इसी तरह का खिलाड़ी है. मैं कौशल की तुलना नहीं कर रहा हूं क्योंकि कौशल एक अलग चीज है. मैंने उसे आईपीएल में खेलते हुए देखा है. उसकी लेंथ शानदार है. आप बुमराह-सिराज के साथ उन्हें शामिल करते हैं तो बॉलिंग अटैक खतरनाक होगा.’
F&Q
Q.1: अंशुल कंबोज IPL 2025 में किस टीम का हिस्सा थे. जवाब: अंशुल कंबोज IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. 
Q.2: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच कब होगा? जवाब: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई को खेला जाएगा. 
Q.3: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कितने मुकाबले खेले जाएंगे? जवाब: भारत-इंग्लैंड सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. 



Source link