जसप्रीत बुमराह, वो नाम जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं हैं. अपनी घातक गेंदबाजी (खासकर यॉर्कर गेंद फेंकने की क्षमता) से दुनियाभर में मशहूर हुए टीम इंडिया के इस स्टार तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसके लिए उन्हें दुनिया के कोने-कोने से तारीफ मिल रही है. मिले भी क्यों न… आखिर उन्होंने मैच के उस नाजुक समय पर अपनी टीम को विकेट दिलाया, जहां से मुंबई ने वापसी करते हुए जीत हासिल कर ली. दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज भी बुमराह की इस यॉर्कर गेंद का सामना करता तो ढेर होना तय था. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह एलिमिनेटर मैच जीतकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई. बुमराह की इस मैच में की गई गेंदबाजी की तारीफों के पुलिंदे बांधे जा रहे हैं. एक पूर्व क्रिकेटर ने तो उन्हें मुंबई इंडियंस के लिए ‘एंटीडोट’ बता दिया.
बुमराह एक ऐसी वैक्सीन जो…
दरअसल, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने जसप्रीत बुमराह की गजब तारीफ करते हुए उन्हें मुंबई इंडियंस के ‘एंटीडोट’ और ‘वैक्सीन’ बताया. बुमराह की गेंदबाजी के कायल हुए इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के टाइम आउट के दौरान कहा, ‘वह एक एंटीडोट, एक वैक्सीन की तरह है जो गेंदबाजी करने वाली टीम की किसी भी बीमारी को ठीक कर सकता है.’
अनोखे अंदाज में बुमराह की तारीफ
आरोन ने कहा, ‘अगर आप विकेट चाहते हैं, तो वह आकर आपको विकेट दिलाते हैं. अगर आप रन रोकना चाहते हैं, तो वह आपके लिए रन रोकते हैं. यार, क्या गेंदबाज है. उन्हें अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है. आपके पास एक इंटरनेशनल कोच (महेला जयवर्धने) हैं, जो घबरा जाता है क्योंकि उसके गेंदबाज अचानक से खराब प्रदर्शन करने लगे हैं और वह (बुमराह) बस पीछे मुड़कर कहता है कि ‘बस शांत हो जाओ, मैं तुम्हारा काम कर दूंगा.’ अंदर आता है, दौड़ता है, छक्का खाता है और फिर उस गेंद (यॉर्कर) पर विकेट ले लेता है.’
‘बुमराह के पास बेहतरीन क्लास’
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टॉम मूडी ने कहा, ‘बुमराह के साथ सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पास अपनी बेहतरीन क्लास के कारण विकेट लेने की असली क्षमता है. वॉशिंगटन सुंदर को उन्होंने जो यॉर्कर फेंकी, उससे बेहतर कोई गेंद नहीं हो सकती. यह बिल्कुल परफेक्ट लेग-स्टंप यॉर्कर है जो उनके पैरों के बीच से निकल गई. आप इस तरह से आउट होना अक्सर नए बल्लेबाज के साथ देखते हैं, क्योंकि वह अभी खेल की पेस को नहीं पकड़ पाता है. लेकिन एक ऐसा बल्लेबाज (वॉशिंगटन) जो 200 स्ट्राइक रेट से खेल रहा है. इस गेंद ने उन्हें पूरी तरह से चौंका दिया.’
बुमराह के विकेट से पलटा मैच
बुमराह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत में अहम भूमिका निभाई. मुल्लांपुर में हुए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर का विकेट लिया, जहां से मुंबई ने वापसी की और मैच का रुख पलट दिया. बुमराह ने बेहद किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने चार ओवर में सिर्फ 27 रन देकर एक विकेट लिया, जो टीम के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने 228/6 का विशाल स्कोर बनाकर 20 रन से जीत दर्ज की.
Fog conditions may impact flight operations in northern and eastern India
NEW DELHI: Dense fog conditions that could cause poor visibility may impact flight operations at Delhi and some…

