India vs England Test Series: आईपीएल 2025 अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है. प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होने में महज 24 घंटे का समय बाकी है. दूसरी तरफ भारत के इंग्लैंड दौरे की भी तैयारियां जोरो पर हैं. इस टूर को लेकर आईपीएल के बीच बड़ी खबर देखने को मिली है. एक मैच से टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल बाहर हो सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अपडेट पहले ही मिल चुका है कि वह कुछ ही मैचों में उपलब्ध रहेंगे.
किस मैच से बाहर होंगे गिल?
इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल नॉर्थम्प्टन में होने वाले दूसरे अभ्यास मैच से बाहर हो सकते हैं. भारत ए की टीम को 30 मई से शुरू होने वाली दो मैचों की सीरीज में इंग्लैंड लायंस से खेलना है, जबकि दूसरा मैच 6 जून से शुरू होगा. गिल वर्तमान में गुजरात टाइटन्स (GT) की अगुआई कर रहे हैं, जिन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
30 को एलिमिनेटर
शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 30 मई को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलेगी. आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. अगर गुजरात की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती है तो दो दिन में इंग्लैंड पहुंचना एक बड़ी चुनौती हो सकती है. यदि गिल की टीम फाइनल खेलती है तो उन्हें आराम दिया जाएगा.
ये भी पढे़ं… IPL 2025: RCB का फाइनल टिकट पक्का! श्रेयस के लिए टेंशन बना ये महारिकॉर्ड, घरेलू मैदान पर भी मंडराया हार का खतरा
20 जून से होगी सीरीज
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल नॉर्थम्पटन में 6 जून को खेले जाने वाले दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेल पाएंगे. गिल वर्तमान में आईपीएल के लिए गुजरात टाइटन्स की अगुआई कर रहे हैं, जिसने क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. फाइनल 3 जून को होना है और अगर उनकी टीम क्वालीफाई कर जाती है, तो दो दिन के भीतर इंग्लैंड पहुंचना मुश्किल हो सकता है. इसलिए टीम प्रबंधन ने 46 दिवसीय दौरे की शुरुआत से पहले उन्हें कुछ आराम देने का फैसला किया है.’ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा.