Uttar Pradesh

‘बुल्डोजर एक्शन’ में NO Discrimination, कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की 10 करोड़ की संपत्ति कुर्क



हाइलाइट्सशामली जनपद में कुख्यात बदमाश संजीव जीवा की 10 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क. जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के आदेश पर मुजफ्फरनगर पुलिस व शामली में एक्शन. मुजफ्फरनगर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने करोड़ों की संपत्ति को किया कुर्क.शामली. यूपी के शामली जनपद में कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की संपत्ति को कुर्क किया गया है. बता दें कि पिछले वर्ष संजीव जीवा की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक संजीव जीवा एक शातिर गैंगस्टर था जिस पर लूट हत्या रंगदारी सहित दर्जनों मुकदमे चल रहे थे. आज (गुरुवार) मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली के आदेश के अनुसार कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा की करीब 10 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की गई है.

कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा के गांव आदमपुर पहुंचकर मुजफ्फरनगर पुलिस टीम व शामली राजस्व विभाग की टीम ने संपत्ति पर सील लगाकर कुर्क कर लिया है. बाकायदा राजस्व विभाग की टीम ने कुर्क की गई संपत्ति पर प्रशासन का बोर्ड खड़ा कर दिया है. कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर का रहने वाला था. ये संपत्ति गैंगस्टर संजीव व उसकी पत्नी के नाम पर है, जिसे जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के आदेश अनुसार कुर्क कर लिया गया है.

बता दें कि संजीव जीवा को कोर्ट में पेशी के दौरान गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद कुख्यात संजीव जीवा का नाम जरायम की दुनिया से खत्म हो गया था. फिलहाल मुजफ्फरनगर पुलिस विभाग की टीम ने शामली राजस्व विभाग के टीमों ने आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर व सेंहटा सहित सिटी के आसपास के इलाकों में संपत्ति को कुर्क किया है.
.Tags: Shamli news, Up crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 16:51 IST



Source link

You Missed

AAP alleges major irregularity in UP electoral rolls
Top StoriesSep 16, 2025

आपका गणतंत्र दिल्ली के नेता अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाता सूची में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है।

अदानी को भूमि एक रुपये प्रति एकड़ पर देने के मामले में भाजपा सरकार का एक और खुलासा…

Scroll to Top