Uttar Pradesh

Bulandshahr boyfriend shot himself and his girlfriend both died – News18 हिंदी



प्रशांत कुमार/बुलंदशहर:उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में टीटू नाम का युवक और नेहा नाम की युवती बीते 5 साल से एक दूसरे को बेहद चाहते थे.वह दोनों एक ही गांव और एक ही गली के रहने वाले थे. उन दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी. लेकिन इस प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आ गया, और प्रेमिका नेहा की शादी किसी और लड़के से तय कर दी गई.प्रेमिका नेहा मन में लाख चाहने के बाद भी अपने परिजनों को सच नहीं बता सकी और न ही शादी का विरोध किया.

इस शादी की जानकारी नेहा के प्रेमी टीटू को हो गई. इसके बाद टीटू ने एक खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया.पूरा मामला थाना स्याना कोतवाली क्षेत्र के नयावास गांव का है. जहां नयावास गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक प्रेमी ने प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज होकर प्रेमिका को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.वहीं खुद को भी गोली मार ली इसके बाद दोनों की मौत हो गई है.

कब होनी थी प्रेमिका की शादी13 फरवरी को प्रेमिका की शादी होनी थी. इसकी सूचना प्रेमी को मिल गई. जिसके बाद सिरफिरा आशिक प्रेमिका के घर पहुंच गया और प्रेमिका को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया और खुद  भी  गोली मार कर आत्महत्या कर ली .पिछले 5 साल के प्रेम संबंध की लीला 50 सेकेंड में खत्म हो गई और दोनों प्रेमी-प्रेमिका इस दुनिया को अलविदा कह गए.बताया जाता है कि प्रेमी प्रेमिका दोनों ही एक ही स्कूल में पढ़ते थे. जहां से प्रेम प्रसंग की शुरुआत हुई थी.

खत्म हुआ दोनों का साथ जीने मारने का वादाकभी साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले टीटू 30 पुत्र वीर सिंह और नेहा 28 पुत्री विजयपाल दोनों की प्रेम कहानी का अंत हो गया. बताया जा रहा है कि बीते 5 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. लेकिन प्रेमिका की शादी  तय होने से नाराज प्रेमी ने दोनों की जीवन लीला को समाप्त कर दी.

इस मामले में क्या कहते हैं पुलिस के आला अधिकारीपूरे मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि एक युवक ने युवती को गोली मार दी और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.फिलहाल जांच पड़ताल में मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. युवती के घर से दोनों के शव को पुलिस ने बरामद किए हैं.वही मोके से पुलिस ने बंदूक भी बरामद की है. आगे की जांच की जा रही है.
.Tags: Crime News, Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 12:06 IST



Source link

You Missed

Kareena Kapoor says 'Who said GIRLS can't have it all?' as Women in Blue lift first ICC World Cup
EntertainmentNov 3, 2025

केरीना कपूर ने कहा, ‘कौन कहता है कि लड़कियों को सब कुछ नहीं मिल सकता?’ जैसे कि ब्लू जींस ने पहला आईसीसी विश्व कप जीता है।

भारत ने अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पहले विश्व कप…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 3, 2025

दादी-नानी का देसी स्वाद और सेहत का राज, सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में अपनाइए ये पारंपरिक चीजें, ठंड पास नहीं फटकेगी सर्दियों में ठंडी हवाओं से बचना आसान नहीं…

Scroll to Top