Uttar Pradesh

बस्ती को हरा-भरा रखने के लिए रोपित होंगे लाखों पौधे, पर्यावरण संरक्षण को भी मिलेगी मजबूती



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक होने के साथ उनको स्वच्छ भी बनाते हैं. इसके बिना कोई भी अपने जीवन की संभावना नहीं कर सकता है. पृथ्वी पर जीवन के लिए पौधों का होना बहुत जरूरी है. अंधाधुंध हो रही कटान के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है. अगर पेड़ों की कटाई पर अंकुश नहीं लगा तो वह दिन दूर नहीं जब हम ऑक्सीजन के लिए तरसेंगे. इसी सब को देखते हुए सरकार द्वारा पेड़ पौधे लगाने पर भी बल दिया जा रहा है. हर साल की तरह जून महीने में पौधे लगाने का कार्यक्रम होता है, ताकि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन को संरक्षित किया जा सके.

मुख्यमंत्री कृषि वानिकी योजना के तहत इस बार बस्ती जनपद में 37,58,420 पौधे रोपित किए जाएंगे. इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है.और सभी विभाग को 15 फरवरी तक पौधे लगाने के प्रारूप पत्र को भेजकर देने को भी कहा गया है. ताकि, निर्धारित पौधों की रोपाई सुचारू रूप से हो सके.बता दें कि बस्ती जनपद में वन विभाग द्वारा 27 नर्सरी संचालित की जा रही हैं. इसमें 24.12 लाख पुराने और 39.62 लाख नए पौधे उपलब्ध हैं.

पौधे के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं

डीएफओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शासन के मंशानुरूप पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और मानव के साथ-साथ वन्य जीवों की रक्षा हेतु हर साल लाखों की संख्या में पौधरोपण किया जाता है. इस बार यह आंकड़ा करीब 37 लाख 58 हजार का है. साथ ही मैं जनपद वासियों से अपील करता हूं. वो लोग भी अपने घर पर कम से कम पांच पौधे हर साल जरूर रोपित करें.
.Tags: Basti news, Local18FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 13:37 IST



Source link

You Missed

Tanzania Political Bigwigs You Should Know After Election Mayhem
Top StoriesNov 6, 2025

तांजानिया में चुनावी हड़कंप के बाद जिन राजनीतिक बड़े नेताओं को जानना आवश्यक है

कंपाला: तंजानिया में 29 अक्टूबर को आयोजित चुनावों के दौरान हिंसा के बारे में अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुसार,…

Scroll to Top