Uttar Pradesh

बसपा नेता बाहुबली भूपेन्द्र सिंह मुन्ना की बढ़ी मुश्किलें, घर पर नोटिस चस्‍पा, जानें पूरा मामला



आजमगढ़. बसपा नेता और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशी रहे बाहुबली भूपेन्द्र सिंह मुन्ना हत्या के एक मामले में वांछित है. यही नहीं, वह पिछले एक साल से लगातार फरार चल रहा है. इस बीच शुक्रवार को बाहुबली भूपेन्द्र सिंह मुन्ना के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धारा 82 का नोटिस चस्पा करने के साथ गांव में मुनादी कराई. वहीं, महीने के अंदर कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है.
बता दें कि बरदह थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में बसपा नेता और यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में आजमगढ़ की दीदारगंज विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर ताल ठोकने वाले भूपेन्द्र सिंह मुन्ना संलिप्त पाये गये. इस वजह से बसपा नेता के खिलाफ पुलिस ने धारा 302/201/120बी/34 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया, लेकिन बसपा नेता न तो पुलिस की गिरफ्त में आए और न ही कोर्ट में समपर्ण किया. हैरानी की बात तो यह है कि यूपी विधानसभा चुनाव में बाहुबली भूपेन्द्र सिंह मुन्ना अपना प्रचार करते नजर आए, लेकिन पुलिस उनको तलाशती रही.
एक महीने में नहीं हुए हाजिर तो होगी सम्पत्ति कुर्ककरीब एक वर्ष से कोर्ट में हाजिर नहीं होने और पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किये जाने के बाद कोर्ट ने बाहुबली भूपेन्द्र सिंह मुन्ना के खिलाफ 82 की कार्रवाई करने के निर्देश दिये. इसके बाद शुक्रवार को बरदह थाने की पुलिस ने बाहुबली के घर भगवतीपुर पहुंची और 82 का नोटिस चस्पा करने के साथ ही गांव में बाजे के साथ मुनादी कराई. इस दौरान एक महीने के अंदर कोर्ट में हाजिर होने का फरमान सुनाया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि भूपेन्द्र सिंह मुन्ना को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है. कोर्ट के आदेश पर 82 की कार्रवाई की गयी है. अगर एक महीने के अदंर वह पुलिस या कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं होता है तो सम्पत्ति कुर्क कर दी जायेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Azamgarh news, Azamgarh Police, BSPFIRST PUBLISHED : May 20, 2022, 21:57 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top