Uttar Pradesh

बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल पर शिकंजा: फरार तीसरा बेटा अफजाल भी गिरफ्तार, चौथे की तलाश



सहारनपुर. बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल पर पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. पुलिस ने खनन माफिया के फरार तीसरे बेटे अफजाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हाजी के दो बेटों आलीशान और जावेद की पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है, जिसके बाद हाजी के तीसरे और चौथे बेटे की तलाश जारी थी. उसी कड़ी में रविवार को अफजाल को भी सहारनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके विरुद्ध आधा दर्जन के करीब धोखाधड़ी, जालसाजी एवं गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं.
बतादें कि बसपा के पूर्व एमएलसी और खनन माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला का बेटा अफजाल पिछले काफी दिनों से फरार चल रहा था. इससे पहले हाजी इकबाल के बड़े बेटे आलीशान को दिल्‍ली के लाजपत नगर से गिरफ्तार किया था, वहीं उसके दूसरे बेटे जावेद को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था. उसके अन्य दो बेटों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी, जिसके बाद रविवार को उसके तीसरा बेटे अफजाल को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
हाजी के गैंगस्टर बेटे की गिरफ्तारी को दबिशलगातार पुलिस द्वारा हो रही कारवाई से माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि अभी इकबाल का एक बेटा गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा है, जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश डाल रही है. इसके साथ पुलिस खनन माफिया हाजी इक़बाल को भी लगातार तलाश कर रही है, लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली रही.
हाजी इकबाल का लुकआउट सर्कुलर जारीहालांकि पुलिस ने उम्‍मीद जताई है कि जल्‍द ही हाजी इकबाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करवाया हुआ है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. हाजी इकबाल कि इसी महीने सवा सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क हो चुकी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Saharanpur news, Saharanpur Police, UP newsFIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 23:55 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top