Uttar Pradesh

बसपा के पूर्व MLC हाजी इकबाल के 4 सहयोगी गिरफ्तार, रेप पीड़िता को धमाकने और फिरौती मांगने का आरोप 



हाइलाइट्सरेप पीड़िता से केस वापस लेने और 10 लाख फिरौती देने की थी डिमांड सभी आरोपी हाजी इकबाल के बताए जा रहे रिश्तेदार सहारनपुर. पूर्व बसपा एमएलसी हाजी इकबाल के सहयोगी पर रेप पीड़िता को धमकाने और 10 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बता दें कि मिर्जापुर थानाध्यक्ष हृदय नारायण सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर इन चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.
एसपी देहात सूरज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना मिर्जापुर में पॉक्सो एक्ट मे मुकदमा दर्ज है. केस दर्ज कराने वाली महिला से इन लोगों ने 10 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी. साथ ही मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी भी दे रहे थे. यह सभी आरोपी खनन माफिया हाजी इकबाल के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि खनन माफिया हाजी इकबाल का भांजा इस मामले में मुख्य अभियुक्त है जो कि अभी तक फरार चल रहा है. पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.
हाजी इकबाल के खिलाफ जारी है NBW
बता दें कि हाईकोर्ट ने हाल ही में हाजी इकबाल की जमानत याचिका खारिज कर उसके खिलाफ़ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है. उधर हाजी इकबाल और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. अभी कुछ दिन पूर्व ही हाजी इकबाल और उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद के आलीशान मकानों पर बुलडोज़र के तहत कार्रवाई हुई थी. हाजी के छोटे भाई महमूद सहित उनके तीन बेटों व कई साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तारी कर चुकी है. जिसके बाद हाजी और उसके चौथे बेटे की तलाश जारी है. लगातार पुलिस द्वारा हो रही कारवाई से माफिया हाजी इकबाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Saharanpur news, Saharanpur Police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 06:18 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top