Health

bsp workers suffered heart attack at gaziabad counting centre during uttar pradesh election result samp | वोटों की गिनती देखकर इस शख्स को आ गया हार्ट अटैक, अचानक उठा सीने में दर्द



उत्तर प्रदेश में मतगणना जारी है और बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार करती दिख रही है. लेकिन इस दौरान गाजियाबाद सीट के काउंटिंग सेंटर पर बसपा के एक कार्यकर्ता को हार्ट अटैक आ गया है. बसपा कार्यकर्ता का नाम अंकित यादव बताया जा रहा है. आपको बता दें कि गाजियाबाद सीट से बीजेपी का उम्मीदवार आगे चल रहा है.
वोटों की गिनती देखकर हार्ट अटैक आने का खतरा हो सकता है. क्योंकि, यह आपको दिमागी स्तर पर काफी गहरा सदमा डाल सकता है. आइए जानते हैं कि पैनिक अटैक के कारण हार्ट अटैक कैसे हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Kidney Failure Symptoms: किडनी खराब होने पर आता है इस रंग का पेशाब, शुरुआत में दिखते हैं ये लक्षण
Heart attack due to panic: पैनिक अटैक के कारण कैसे होता है हार्ट अटैकजब इंसान किसी स्थिति के कारण पैनिक अटैक से गुजरता है. तो उसकी धड़कन असामान्य तेजी से बढ़ने लगती है और ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. हाई ब्लड प्रेशर दिल पर अत्यधिक प्रेशर डालने लगता है. जिसके कारण हार्ट अटैक का खतरा हो सकता है.
Panic Attack Symptoms: पैनिक अटैक के लक्षणपैनिक अटैक के कारण निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं. जैसे-
गंभीर डर लगना
पसीना आना
शरीर में कंपन
सांस फूलने की समस्या
गले में कुछ फंसने का एहसास
तेज धड़कन
सीने में दर्द
जी मिचलाना
चक्कर आना
लोगों का सामना करने से डरना
शरीर ठंडा पड़ना
शरीर गर्म पड़ना, आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश मौसम : कंबल-रजाई रखो तैयार! यूपी में गिरने वाला है तापमान, आने वाली है भीषण ठंड, जानें आईएमडी का अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का उलटफेर जारी है. बारिश के बाद अब ठंड का सीजन आ रहा है.…

Scroll to Top