Uttar Pradesh

Bsp leader mayawati organize rally on kanshi ram death anniversary in lucknow upns



UP: बीएसपी को दलितों वोटर पर सबसे ज्यादा भरोसा (File photo)UP Politics: इससे पहले उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज को बहुजन समाज पार्टी की तरफ आकर्षित करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के आयोजन किया था. जिसकी शुरुआत बीएसपी ने रामनगरी अयोध्या से की थी.लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से ठीक पहले प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. सभी सियासी दल अलग-अलग जातियों साधने में जुटे हैं. बसपा के संस्थापक कांशीराम की 15वीं पुण्यतिथि के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती और पूर्व मुख्यमंत्री (Mayawati) ने राजधानी लखनऊ में शनिवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बसपा यह दिखाना चाहती है कि उसका जनाधार कम नहीं हुआ है और अब भी सबसे ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने की क्षमता उसके ही पास है. इसके जरिए पार्टी विपक्षी दलों के साथ ही दलितों को भी यह संदेश देगी कि बसपा सभी वर्गों को साथ लेकर जरूर चल रही है, लेकिन अपने कोर दलितों वोटर पर सबसे ज्यादा भरोसा है.
इसमें 4 लाख लोगों के आने का अनुमान है. ज्यादातर कार्यकर्ता एक दिन पहले ही लखनऊ पहुंच जाएंगे. हालांकि मायावती ने इस कार्यक्रम से पहले यह भी साफ कर दिया था कि सभी कार्यकर्ता कोविड गाइडलाइंस का पालन करें और मास्क जरूर लगाकर आएं. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले बसपा यह दिखाना चाहती है कि उसका जनाधार कम नहीं हुआ है और अब भी सबसे ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने की क्षमता उसके ही पास है. इसके जरिए पार्टी विपक्षी दलों के साथ ही दलितों को भी यह संदेश देगी कि बसपा सभी वर्गों को साथ लेकर जरूर चल रही है, लेकिन अपने कोर दलितों वोटर पर सबसे ज्यादा भरोसा है.
UP Election: 2022 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, CM योगी ने सांसदों और विधायकों से समझा जमीनी हकीकत
इससे पहले उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज को बहुजन समाज पार्टी की तरफ आकर्षित करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के आयोजन किया था. जिसकी शुरुआत बीएसपी ने रामनगरी अयोध्या से की थी. बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कुल 403 सीटें में से बसपा महज 19 सीटें जीतने में सफल रही थी. मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में बसपा के 9 विधायक पहले से निलंबित चल रहे हैं. इन दो विधायकों के पार्टी से निष्काषन के बाद पार्टी के अब तक निष्कासित विधायकों की संख्या 11 पहुंच गई है और एक सीट उपचुनाव में गवां चुकी हैं. इस तरह से अब केवल 7 विधायक ही पार्टी में बचे हैं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top