हाइलाइट्सजिहादी लारेब हाशमी पर प्रयागराज पुलिस और कस सकती है शिकंजा. अपनी विवेचना में धाराएं बढ़ाने की तैयारी कर रही प्रयागराज की पुलिस. बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से किया था जानलेवा हमला. प्रयागराज. इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर चापड़ से जानलेवा हमले के आरोपी बीटेक छात्र लारेब हाशमी पर पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. लारेब हाशमी के खिलाफ अब तक दो मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन अब उसके खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में कार्रवाई की तैयारी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अपनी विवेचना में धाराएं बढ़ाने की तैयारी कर रही है.

गौरतलब है कि लारेब हाशमी ने किराए के विवाद में 24 नवंबर को ई बस के कंडक्टर पर चापड़ से जानलेवा हमला कर दिया था. हमले के बाद उसने धार्मिक नारेबाजी की थी और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. उसने वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मौलाना का खादिम हुसैन रिजवी का नाम लेकर धार्मिक उन्माद फैलाया था.

बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा के पिता राम शिरोमणि विश्वकर्मा की तहरीर पर औद्योगिक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था. उसी दिन देर शाम चापड़ बरामद करने के लिए पुलिस लारेब को चांडी गांव ले गई थी, जहां पर पहले से छिपा कर रखे असलहे से लारेब ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था. जवाबी कार्रवाई में लारेब हाशमी के पैर में गोली लगी थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसके बाद कोर्ट ने लारेब हाशमी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. लेकिन, घायल होने की वजह से वह जेल के अस्पताल में भर्ती है. लारेब हाशमी पर क्राइम ब्रांच के दरोगा ने जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट की धारा में एफआईआर दर्ज कराई थी. लारेब हाशमी के आतंकी कनेक्शन की आशंका को देखते हुए यूपी एटीएस भी मामले की जांच कर रही है.
.Tags: Allahabad news, Prayagraj Crime News, Prayagraj News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 14:05 IST



Source link