Uttar Pradesh

बस और कार में सीधी टक्कर, कार सवार व्यापारी की दर्दनाक मौत, दो घायल



नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर जादौन के पास रविवार की शाम एक बस और कार में सीधी टक्कर हो गई. इस बस और कार के हादसे में एक व्यापारी की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे में व्यापारी की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दुर्घटना की जानकारी देते हुए नोएडा पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार की शाम हुयी इस घटना में एक व्यापारी की मौत हो गई है. पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जिनका उपचार चल रहा है. मारे गये व्यवसायी की पहचान कार में सवार पुरुषोत्तम उर्फ डब्बू लाला के तौर पर की गई है.
मौके पर ही हो गई थी कार सवार व्यापारी की मौतपुलिस ने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो अन्य लोग घायल हो गये हैं, जिन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.मृतक के परिजनों को सौंपा शवहादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों को दे दी गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया है. इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. दुर्घटना किस कारण हुई इसको लेकर जांच पड़ताल की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Delhi-ncr, Noida Crime News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 00:10 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 28, 2025

सपा ‘साइर पीडीए प्रहरी’ बनाएगी, एसआईआर की निगरानी करेगी, अखिलेश यादव ने कहा, ‘लोकतंत्र बचाना है’

उत्तर प्रदेश में 28 अक्टूबर से मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. नई…

AI could deliver cancer cures within five to 10 years, predicts Dr. Siegel
HealthOct 28, 2025

कंप्यूटर बुद्धिमत्ता (AI) के माध्यम से पांच से दस वर्षों के भीतर कैंसर का इलाज संभव हो सकता है: डॉ. सिगेल का अनुमान

कैंसर के खिलाफ लड़ाई में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस ने एक नया कदम उठाया है और फॉक्स न्यूज़ के वरिष्ठ…

Scroll to Top