Uttar Pradesh

बरसात में सब्जियों की खेती के लिए यहां मिल रहा 2 रुपए में पौधा, किसानों को होगा अच्छा मुनाफा

सुशील सिंह/मऊ: किसान अपने खेतों में खूब मेहनत कर फसलों को उगाते हैं. हैं. परंतु उसे उसकी मेहनत का फल ठीक से नहीं मिल पाता है. इन्हीं सब कारणों से कुछ किसान पारंपरिक खेती छोड़कर अन्य कार्य भी करने लगते हैं. वहीं, कुछ किसान गेंहू और धन की खेती करने की जगह सब्जियों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. यदि आप भी बरसात के मौसम में सब्जियों की खेती करना चाहते हैं तो आप मऊ उद्यान विभाग से सब्जियों की तैयार नर्सरी से सब्जियां खरीद सकते हैं.मात्र 2 रुपए में मिल रहा सब्जियों का पौधाइस संबंध में मऊ जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि बलिया मोड़ स्थित रोज गार्डन में उनका विभाग बरसात के मौसम में बोई जाने वाली कद्दू वर्गीय सब्जियों के पौधों को तैयार करता है. इन पौधों को कोई भी व्यक्ति 2 रुपए प्रति पौधे का भुगतान करके यहां से खरीद सकता है.इसके अलावा किसान कोई खास वैरायटी का पौधा उगवाना चाहता है तो वह भी अपने बीजों को लेकर उद्यान विभाग से संपर्क कर सकता है. खाद हमारी रहेगी और हम उसे उसकी इच्छा के अनुरूप एक रुपए प्रति पौधे की दर से पौधे उपलब्ध करा देंगे.  इसमें यदि किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसे भी दूर करने का प्रयास करेंगे.जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम में मुख्यतः सब्जियों को मचान पर ही बोना चाहिए. क्योंकि पानी में सब्जियां सड़ सकती हैं. खेत में बोई सब्जियों के बीच से पानी की निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि आप उद्यान विभाग से पौधों को ले जाकर खेतों में लगाते हैं तो सब्जी की अच्छी पैदावार होगी.  इससे किसान अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं. सब्जी की मुख्य फसल जब आती है तो सब्जियों के दाम कम हो जाते हैं और अच्छा लाभ नहीं मिल पाता है.FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 17:53 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top