Last Updated:August 07, 2025, 08:13 IST Water Purify Tips: एसबीवीपी इंटर कॉलेज रायबरेली के गृह विज्ञान प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह ने घरेलू उपाय बताए, जिनसे बिना खर्च के पानी को प्यूरिफाई किया जा सकता है. इन उपायों में उबालना, क्लोरीन, ब्लीच, फिटकरी और…और पढ़ेंसौरभ वर्मा/रायबरेली: स्वस्थ्य शरीर के लिए पौष्टिक भोजन के साथ शुद्ध पानी भी जरूरी होता है. क्योंकि दूषित पानी और दूषित भोजन आपको बीमार बना सकता है .वर्तमान समय में लोग पानी को साफ करने के लिए घरों में आरो लगाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो आरो का खर्च नहीं वहन कर सकते हैं. परंतु शुद्ध पानी तो सभी के लिए जरूरी होता है. ऐसे में हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनका उपयोग कर आप घर पर पानी को आरो जैसा प्यूरिफाई कर सकते हैं. तो आइए गृह विज्ञान के प्रवक्ता से जानते हैं कि आखिर किस प्रकार से घर पर बिना किसी खर्च के पानी को आरो जैसा प्यूरिफाई कर सकते हैं?
रायबरेली के कस्बा शिवगढ़ स्थित एसबीवीपी इंटर कॉलेज के गृह विज्ञान की प्रवक्ता अरुण कुमार सिंह (एमए बीएड) लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि हमारे शरीर का 72% हिस्सा पानी है. शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साफ पानी जरूरी होता है .दूषित पानी हमारे शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक होता है. इसीलिए कई लोग घरों में वॉटर प्यूरीफायर यानी कि आरो का उपयोग करते हैं. लेकिन आज भी कई लोग ऐसे हैं, जो अपने घर में वाटर प्यूरीफायर नहीं लगवा सकते हैं. तो वह लोग घरेलू तरीके से पानी को प्यूरिफाई कर पानी का सेवन करें. जिससे उनका खर्च भी बचेगा और वह शुद्ध पानी भी सेवन करें. जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहेगा.
ये हैं घरेलू उपाय
अरूण कुमार सिंह बताते हैं की पानी प्यूरिफाई करने के लिए पांच तरीके है. जिनसे आप घर में बिना किसी खर्च के पानी को प्यूरीफाई कर सकते हैं.
1. पानी को उबालकर : वह बताते हैं कि पानी को उबालकर पानी को प्यूरिफाई किया जा सकता है. इसके लिए आप किसी बड़े बर्तन में पानी भरकर लगभग 5 मिनट तक उबलने दें. उसके बाद पानी ठंडा करने ऐसा करने से पानी में सारे कीटाणु मर जाएंगे और पानी शुद्ध हो जायेगा.
2.क्लोरीन से : पानी को साफ करने के लिए आप क्लोरीन का उपयोग कर सकते हैं. क्लोरीन की गोलियों को पानी में डाल दें. ध्यान रहे कि गोलियां डालने के आधे घंटे बाद पानी उपयोग में लें.
3.ब्लीच से: ब्लीच से भी पानी को साफ किया जा सकता है. परंतु इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट भी होना चाहिए. इसके लिए ध्यान देना होगा कि इसमें कोई खुशबू रंग या कोई अन्य चीज ना मिली हुई हो सबसे पहले पानी को गर्म करने के बाद 1 लीटर पानी में दो से तीन बूंद ब्लीच डालकर पानी को प्यूरिफाई करके पानी उपयोग में ला सकते हैं.
4.फिटकरी से : फिटकरी से भी पानी को प्यूरिफाई करके उपयोग में लाया जा सकता है. इसके लिए जरूरी है कि फिटकरी को हाथ से धो लें. उसके बाद पानी में घुमाएं जैसे ही पानी हल्का सफेद दिखने लगे फिटकरी घूमना बंद कर दें. इससे पानी में मौजूद गंदगी तले में बैठ जाएगी और पानी साफ हो जाएगा.
5 .सेब व टमाटर से : सब्जियों में उपयोग होने वाला टमाटर एवं फलों में सेब का छिलका भी पानी को प्यूरिफाई करने में बड़ा ही कारगर है. दरअसल टमाटर और सेब के छिलके को अल्कोहल में लगभग 2 घंटे तक इसके बाद धूप में सुखाकर पानी को प्यूरिफाई करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है.पानी में सेब व टमाटर छिलके को डालने के बाद लगभग 1 घंटे बाद पानी प्यूरिफाई हो जाएगा.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंLocation :Rae Bareli,Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :August 07, 2025, 08:13 ISThomelifestyleबरसात में नल से आ रहा गंदा पानी? तो बिना RO-फिल्टर के ऐसे करें साफ