बरसात में इस सब्जी की करें खेती, 45 दिन में होगी तैयार, दोगुना होगा मुनाफा, तरीका यहां जानें

admin

80KM का दर्द: पति ने बारिश में बाइक पर बांधकर घर पहुंचाया पत्नी का शव

Last Updated:August 15, 2025, 22:51 ISTबाराबंकी के किसान चमन ने पारंपरिक खेती छोड़कर मूली की खेती शुरू की, जिसमें उन्हें अच्छा मुनाफा मिला. आज वह दो बीघे में मूली की खेती कर एक फसल पर 60 से 70 हजार रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं. आइए जानते है इनकी तकनीक…और पढ़ेंबाराबंकी. वैसे हमारे यहां मूली की खेती व्यापक स्तर पर की जाती है. यह फसल साल के किसी भी मौसम में उगाई जा सकती है, हालांकि बाजार में इसकी उपलब्धता ज्यादातर गर्मियों और सर्दियों में होती है. मूली की कई किस्में होती हैं और यह एक बहुउपयोगी सब्जी है, जिसका उपयोग विभिन्न व्यंजनों में किया जा सकता है. कच्चे रूप में भी इसका सेवन किया जा सकता है. पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण बाजार में इसकी निरंतर मांग रहती है, जिससे किसान मूली की खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

बाराबंकी जिले के बेहरारा गांव के किसान चमन ने पारंपरिक खेती छोड़कर मूली की खेती शुरू की, जिसमें उन्हें लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा मिला. वह कई सालों से इस खेती में लगे हुए हैं और आज करीब दो बीघे में मूली की खेती कर एक फसल पर 60 से 70 हजार रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं.

जानें इस खेती की खासियत
मूली की खेती करने वाले किसान चमन ने बताया कि वह ज्यादातर सब्जियों की खेती करते हैं, क्योंकि धान और गेहूं की फसलों में उतना मुनाफा नहीं होता जितना सब्जियों से होता है. इस समय उनके दो बीघे खेत में मूली लगी हुई है, जिसमें दो प्रकार की मूली उगाई जा रही है—एक देशी और एक हाइब्रिड. देशी मूली की खासियत यह है कि इसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है, इसलिए यह अन्य मूली की तुलना में थोड़ी महंगी होती है. इस खेती में लागत बेहद कम है और मुनाफा काफी अधिक है. चमन के अनुसार, एक बीघे में लागत दो से ढाई हजार रुपए आती है, जबकि एक फसल पर मुनाफा 60 से 70 हजार रुपए तक हो जाता है. बारिश के सीजन में मूली काफी महंगी बिकती है, क्योंकि इस समय फसल को बचाना काफी मुश्किल होता है.

40 से 45 दिन में होती है तैयार मूली की खेती करना बहुत आसान है. पहले खेत की गहरी जुताई की जाती है, फिर उसे बराबर करके मूली के बीज बोए जाते हैं. पौधा निकलने के करीब एक हफ्ते बाद इसकी सिंचाई की जाती है. मूली की फसल 40 से 45 दिनों में तैयार हो जाती है, जिसे बाजार में बेचा जा सकता है.Location :Bara Banki,Uttar PradeshFirst Published :August 15, 2025, 22:51 ISThomeagricultureबरसात में मूली की खेती: जल्दी तैयार होने वाली सब्जी, कम समय में बढ़ाए मुनाफा

Source link