बरसात के सीजन में हरी मिर्च की करें खेती, किसानों को होगा लाखों का मुनाफा, जान लें ये तरीका

admin

GK: कब हुआ था बिहार विधानसभा का पहला चुनाव, कौन बना था मुख्यमंत्री?

Last Updated:July 16, 2025, 18:15 IST किसान अनूप कुमार ने लोकल 18 से कहा कि आज करीब आधे एकड़ में हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं. जिसमें लागत करीब एक बीघे में 12 से 15 हजार रुपये आती है. मुनाफा करीब एक बीघे में  60 से 70 हजार रुपए तक हो जाता है. बारि…और पढ़ेंवैसे किसान उन फसलो की ओर रुख कर रहे हैं जो उन्हें कम लागत मे अच्छा मुनाफा देकर के जाएं. ऐसी ही एक फसल हरी मिर्च है. जिस पर  किसानों ने विशेष रूप से  ध्यान केंद्रित किया है. हरी मिर्च की खेती महज तीन महीने में किसानों को लाखों रुपए का मुनाफा दे रही है. इससे किसानों की रोजी-रोटी के साथ अच्छी आमदनी भी सुनिश्चित हो रही है. किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं होती आसपास के बाजारों और मंडियों में मिर्च की अच्छी मांग है. खेत से ही मिर्च की बिक्री हो जाती है. इससे किसानों को घर बैठे ही अच्छा मुनाफा मिल जाता है

इस किसान ने हरी मिर्च की खेती कर उन्हें लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा मिल रहा है. जिसके लिए वह कई सालों से हरी मिर्च की खेती कर मोटी कमाई कर रहे हैं. बाराबंकी जिले के फतेहपुर कस्बे के रहने वाले किसान अनूप ने पारंपरिक फसलों के साथ-साथ हरी मिर्च की खेती की शुरुआत की. आज इस खेती से एक फसल पर 60 से 70 हजार रुपए मुनाफा कमा रहे हैं.

एक बीघे में कमा लेते है 70 हजार रुपए
हरी मिर्च की खेती करने वाले किसान अनूप कुमार ने लोकल 18 से कहा कि वैसे तो हम ज्यादातर फल हरी सब्जियों की खेती करते हैं. इन फसलों में लागत के हिसाब से मुनाफा अधिक है. करीब 3 साल पहले हमने एक बीघे से हरी मिर्च की खेती की शुरुआत की. जिसमें हमें अच्छा मुनाफा हुआ. आज करीब आधे एकड़ में हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं. जिसमें लागत करीब एक बीघे में 12 से 15 हजार रुपये आती है. मुनाफा करीब एक बीघे में  60 से 70 हजार रुपए तक हो जाता है. क्योंकि बारिश के समय हरी मिर्च की डिमांड काफी बढ़ जाती है. यह अच्छे रेट में जाती है.

3 महीने में तैयार हो जाता है ये फसलइसकी खेती करना काफी आसान है. पहले हरी मिर्च की खेती करने के लिए पहले मिर्च के बीज की नर्सरी तैयार करते है उसके बाद खेत की जुताई कर मेड बनाकर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर मिर्च के पौधे को लगाया जाता है.वहीं जब पेड़ थोड़ा बड़ा हो जाता है. इसकी सिंचाई की जाती है.वहीं महज 3 महीने बाद इसमें फसल निकलना शुरू हो जाती है जिसे तोड़कर बाजारों में बेचा जा सकता है यह फसल करीब 3 से 4 महीने तक चलती है बस इसकी देखरेख करनी पड़ती हैLocation :Bara Banki,Uttar Pradeshhomeagricultureबरसात के सीजन में हरी मिर्च की करें खेती, किसानों को होगा लाखों का मुनाफा

Source link