India vs England 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में 336 रन से मुकाबला जीता. फैंस जसप्रीत बुमराह को मिस कर रहे थे, लेकिन स्टार आकाश दीप ने अपनी गेंदबाजी से महफिल ही लूट ली. आकाश दीप की एक डिलीवरी पूरे मैच की सबसे खतरनाक साबित हुई. इस गेंद पर स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक का चलना भी मुश्किल हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हैरी ब्रूक पर ‘डबल अटैक’
हैरी ब्रूक पर आकाश दीप ने डबल अटैक किया. हैरी ब्रूक को 22वें ओवर में आकाश दीप ने अपने ट्रैप में फंसाया. ब्रूक के घुटने पर अंदर आती हुई गेंद लगी. वह इस पर मात खा गए. उन्हें चोट लगी और इस खतरनाक डिलीवरी पर लंगड़ाने लगे. ब्रूक ने अपना विकेट 23 के स्कोर पर गंवा दिया. आकाश दीप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अगले मैच के लिए ब्रूक की इंजरी का भी डर होगा.
आकाश दीप ने झटके 10 विकेट
आकाश दीप ने इस मुकाबले में धुआंधार गेंदबाजी की. उन्होंने एक के बाद एक दिग्गजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. आकाश दीप ने पहली पारी में 4 विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर कुल 10 विकेट झटके. मैच के बाद आकाश दीप ने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी बहन पिछले 2 महीने से कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने यह प्रदर्शन अपनी बहन को ध्यान में रखते हुए ही किया. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन से वह काफी खुश होंगी.
(@CricCrazyJohns) July 6, 2025
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: बहन को कैंसर… जीत के जश्न के बीच चौंकाने वाली खबर, बर्मिंघम टेस्ट में दर्द में खेला ये स्टार
भारत ने खत्म किया सूखा
भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में पिछले 58 साल का सूखा खत्म किया है. टीम इंडिया बर्मिंघम में इससे पहले कभी मुकबला नहीं जीता था. साल 1967 में भारत ने इस मैदान पर अपना पहला मैच खेला था. इससे पहले एक ड्रॉ खेला लेकिन भारतीय टीम जीतने में कामयाब नहीं हो सकी थी. इस मैच के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने इस मुकाबले में 430 रन बनाए.