बर्मिंघम में टीम इंडिया का ‘दागदार’ इतिहास… 14 साल पहले बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड, धोनी से कनेक्शन| Hindi News

admin

बर्मिंघम में टीम इंडिया का 'दागदार' इतिहास... 14 साल पहले बनाया था शर्मनाक रिकॉर्ड, धोनी से कनेक्शन| Hindi News



India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा. सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रहा है. वापसी के लिए टीम इंडिया ने पूरी तैयारी कर ली है. पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम पर धब्बा लगा था. बर्मिंघम में भी टीम इंडिया पहले से ही ‘दागी’ को चुकी है. भारत के नाम धोनी की कप्तानी में साल 2011 में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था. मुकाबले में इंग्लैंड ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की थी. 
गेंदबाजों ने पैर पर मारी थी कुल्हाड़ी
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 62.2 ओवरों में 224 रन पर सिमट गई थी. इस पारी में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 96 गेंदों में 77 रन जड़े थे. विपक्षी टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और टिम ब्रेसनन को चार-चार विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों ने नाक ही कटा ली थी. 224 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 710 रन स्कोरबोर्ड पर टांगकर पारी घोषित कर दी. एलेस्टेयर कुक ने इस मैच में 545 गेंदों में 33 चौकों की मदद से 294 रन ठोके थे. वहीं, इयोन मोर्गन ने भी शतक जमाया था.
भारत के नाम था है ये शर्मनाक रिकॉर्ड
इंग्लैंड की इस पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कुल 63 अतिरिक्त रन लुटा दिए. यह भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट इतिहास में एक पारी के दौरान सर्वाधिक अतिरिक्त रन लुटाने का रिकॉर्ड भी है. इंग्लैंड की इस पारी में 11 बाई, 34 लेग बाई, 15 नो-बॉल और तीन वाइड बॉल थीं. इस पारी के दौरान अमित मिश्रा ने नौ, जबकि श्रीसंत ने चार नो-बॉल फेंकी.
ये भी पढे़ं… नए ‘धोनी’ के लिए CSK का टारगेट सेट… 13 साल बाद अपनी टीम छोड़ेगा ये कप्तान? खबर से मची खलबली
इंग्लैंड की एकतरफा जीत
भारत दूसरी पारी में महज 55.3 ओवरों का सामना कर सका. टीम 244 रन पर सिमट गई. एक बार फिर धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 74 रन जड़े, लेकिन टीम को हार से बचा नहीं सके. इसी के साथ इंग्लैंड ने मैच पारी और 242 रन से अपने नाम कर लिया.



Source link