Gabba Cricket Ground: साल 2021 में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा कोई भी भारतीय क्रिकेट फैन कभी नहीं भूल सकता. यह दौरा भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐतिहासिक बना. इसकी एक वजह ऋषभ पंत भी रहे. ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में घातक पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. अब मैदान को ढहाने की तैयारी हो गई है. इस ग्राउंड को तोड़कर दोबारा से बनाया जाएगा. इसकी एक वजह भी सामने आई है. आइए आपको बताते हैं.
इस वजह से टूटेगा स्टेडियमदरअसल, ऑस्ट्रेलिया को 2032 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी मिली है. इसका आयोजन ब्रिस्बेन में ही होना है. इस बड़े कार्यक्रम के चलते गाबा स्टेडियम को तोड़कर फिर से बनाने का फैसला लिया गया है. बता दें कि गाबा दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक है. यहां पर फिलहाल दर्शकों के बैठने की कुल क्षमता 42000 है, लेकिन नए स्टेडियम में सिटिंग कैपेसिटी को बढ़ाकर 50000 करने की तैयारी है. हालांकि, 2025 में होने वाली एशेज सीरीज के बाद यह काम शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया दो बार कर चुका है मेजबानी
बता दें कि ओलंपिक गेम्स की ऑस्ट्रेलिया दो बार मेजबानी कर चुका है. 1956 में मेलबर्न और साल 2000 में सिडनी में ओलंपिक गेम्स हुए थे. ब्रिस्बेन स्टेडियम को नए सिरे से बनाने के लिए एक लोकल प्राइमरी स्कूल को शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के फेमस फुटबॉल लीग क्लब ब्रिस्बेन लायंस को भी वहां से शिफ्ट करने की तैयारी है.
ऋषभ पंत ने इसी मैदान पर दिलाई थी ऐतिहासिक जीत
गाबा क्रिकेट ग्राउंड पर साल 2021 में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम का अपने घर में खेलते हुए हमेशा दबदबा रहा है, लेकिन ऋषभ पंत ने गाबा में कंगारुओं का घमंड तोड़ा था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है भारतीय टीम का आखिरी टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में था. भारत को चौथी पारी में चेज करते हुए जीत दर्ज करने के लिए 328 रनों का बड़ा टारगेट मिला था. इस मैच में ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इनसे पहले शुभमन गिल ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए थे. भारतीय टीम 3 विकेट से यह मैच जीती थी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की.

SC order on Waqf law hasn’t addressed broader religious, constitutional concerns, say J&K’s Muslim organisations
“Any attempt to dilute Muslim control over these sacred endowments or to erode their historic protection is unacceptable…