Last Updated:May 28, 2025, 02:12 ISTBrij Bhushan Sharan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह ने यौन उत्पीड़न मामले में बरी होने के बाद केंद्र से कानूनों के दुरुपयोग को रोकने की मांग की. उन्होंने कहा कि कानूनों का व्यक्तिगत बदला लेने के लिए दुरुपयोग हो रह…और पढ़ेंभारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह.हाइलाइट्सबृजभूषण शरण सिंह ने कानूनों के दुरुपयोग पर चिंता जताई.सिंह ने यौन उत्पीड़न मामले में बरी होने के बाद बयान दिया.सिंह ने पहलवानों पर लगाए आरोपों को झूठा बताया.अयोध्या. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली की एक अदालत द्वारा उनके खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज यौन उत्पीड़न का मामला बंद करने के एक दिन बाद मंगलवार को मांग की कि केंद्र यौन उत्पीड़न संबंधी कानूनों के ‘दुरुपयोग को रोकने’ का कोई रास्ता निकाले.
सिंह ने मंगलवार को अयोध्या में संवाददाताओं से बातचीत में अपने खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न का मामला अदालत द्वारा बंद किये जाने का जिक्र करते हुए कहा, ”महिलाओं, दलितों और दहेज उत्पीड़न के पीड़ितों की रक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग किया जा रहा है. मैं ऐसे कानूनों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन उनका इस्तेमाल जीवन बर्बाद करने और व्यक्तिगत बदला लेने के लिए किया जा रहा है.”
उन्होंने कहा, ”अयोध्या की पवित्र भूमि से मैं मांग करता हूं कि सरकार यौन उत्पीड़न कानूनों के दुरुपयोग को रोकने का कोई रास्ता निकाले. मैं कानूनों को खत्म करने के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि इसके कार्यान्वयन की समीक्षा करने के बारे में बात कर रहा हूं.” सिंह का अयोध्या हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने शहर से होकर गुजरे एक काफिले का नेतृत्व किया. इस दौरान जगह-जगह ‘बड़े मंगल’ के भंडारों का आयोजन होने से लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ”मुझे भगवान हनुमान और खुद पर बहुत भरोसा है. जब 18 जनवरी 2023 को आरोप लगाए गए थे, तो मैंने कहा था कि यह झूठ है और मैंने जो कुछ भी कहा वह सच साबित हुआ है. उत्पीड़न रोकने संबंधी धाराओं का आज दुरुपयोग हो रहा है. मुझे न्यायपालिका पर बहुत भरोसा है.” अपने पूर्व के एक सार्वजनिक बयान का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, ”मैंने कहा था कि अगर आरोप साबित हुए तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा. मैंने जो कहा वह साबित हुआ है. मैं न्यायपालिका का आभारी हूं.”
सिंह ने उन पर इल्जाम लगाने वाले पहलवानों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, ”वे एथलीट मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे. वे मेरे घर आते थे, और मैं उनकी शादियों और पारिवारिक समारोहों में शामिल होता था.” दिल्ली की एक अदालत ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में पुलिस द्वारा दायर अंतिम रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है. हालांकि सिंह को पोक्सो के मामले में बरी कर दिया गया है, लेकिन छह अन्य महिला पहलवानों द्वारा दर्ज यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी के आरोपों में उनके खिलाफ दर्ज मामला अभी विचाराधीन है.
Rakesh Ranjan Kumarराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ेंराकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh’वे मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे’, इल्जाम लगाने वाले पहलवानों पर बरसे बृजभूषण