Brian Lara picks 4 GOAT Cricketers Jasprit Bumrah made a place followed by Gilchrist Kallis McGrath | न सचिन न पोंटिंग! 400 रन ठोकने वाले लारा ने इन 4 खिलाडियों को बताया ‘GOAT’, 47 टेस्ट खेलने वाला भारतीय शामिल

admin

Brian Lara picks 4 GOAT Cricketers Jasprit Bumrah made a place followed by Gilchrist Kallis McGrath | न सचिन न पोंटिंग! 400 रन ठोकने वाले लारा ने इन 4 खिलाडियों को बताया 'GOAT', 47 टेस्ट खेलने वाला भारतीय शामिल



Brian Lara picks 4 GOAT Cricketers: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले ब्रायन लारा ने हाल ही में चार ‘GOAT’ (Greatest Of All Time) खिलाड़ियों के नाम लिए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को नहीं चुना. वहीं, इस लारा ने 47 टेस्ट खेलने वाले एक भारतीय को भी ‘GOAT’ माना है. लारा ने चार ‘Legend’ क्रिकेटर्स के भी नाम बताए. इसमें उन्होंने भारत के एक दिग्गज को जगह दी है. वहीं, पाकिस्तान का भी एक नाम शामिल है.
47 टेस्ट खेलने वाले भारतीय को बताया ‘GOAT’
दरअसल, लारा ने वर्तमान में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ‘GOAT’ बताया है. क्रिकेट जगत में ‘GOAT’ का दर्जा बहुत कम खिलाड़ियों को मिलता है और लारा जैसे महान बल्लेबाज द्वारा बुमराह को यह उपाधि देना उनकी प्रतिभा और मैच जिताने की काबिलियत का प्रमाण है. भले ही बुमराह का अब तक का इंटरनेशनल करियर 206 मैचों (47 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20) का ही है, लेकिन वह अपने अनोखे एक्शन और सटीक यॉर्कर से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दिग्गज का प्राप्त कर चुके हैं. उनकी तेज गति, वैरिएशन और दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने की क्षमता उन्हें मौजूदा समय के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक बनाती है.
ये 3 नाम भी
एक पॉडकास्ट पर बात करते हुए लारा ने बुमराह का अलावा 3 अन्य क्रिकेटरों को भी ‘GOAT’ बताया उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा, एडम गिलक्रिस्ट और जैक्स कैलिस को ‘GOAT’ बताया. मैक्ग्रा और गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया की प्रभावशाली टीम का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलिया ने 1999 से शुरू हुए एक दशक तक वर्ल्ड क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया. दूसरी ओर, कैलिस एक बेहतरीन ऑलराउंडर थे. दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज ने अपने टेस्ट करियर का अंत 13289 रन और 292 विकेट के साथ किया. उन्होंने अपने वनडे करियर का में 11579 रन और 273 विकेट नाम किए.
‘LEGEND’ लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम
वहीं, भारतीय टीम के कप्तान और विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा को ब्रायन लारा ने ‘LEGEND’ बताया. रोहित शर्मा ने सफेद गेंद के क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं. वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक और टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड उनके नाम है, जो उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट का बेताज बादशाह बनाता है. रोहित के अलावा केविन पीटरसन, शाहीन शाह अफरीदी और केन विलियमसन 3 अन्य ‘LEGEND’ खिलाड़ी चुने. पीटरसन ने 2018 में खेल से संन्यास ले लिया था. अफरीदी पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं, जबकि विलियमसन दो बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने के बाद लगातार न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेल रहे हैं. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था.
FAQ
टेस्ट में 500 रन किसने बनाए?ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड है, उन्होंने 1994 में नाबाद 501 रन बनाए थे.
ब्रायन लारा इतने प्रसिद्ध क्यों हैं?ब्रायन लारा (जन्म 2 मई, 1969, कैंटारो, त्रिनिदाद) वेस्टइंडीज के एक पूर्व क्रिकेटर हैं, जो इस खेल के सबसे प्रसिद्ध महान बल्लेबाजों में से एक हैं. इस दिग्गज के नाम टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है.
ब्रायन लारा का विश्व रिकॉर्ड क्या है?लारा के नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट (1994 में डरहम के विरुद्ध वार्विकशायर के लिए नाबाद 501 रन) और टेस्ट क्रिकेट (2004 में इंग्लैंड के विरुद्ध वेस्ट इंडीज के लिए नाबाद 400 रन) दोनों में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.



Source link