Brian Bennett hits fastest century for Zimbabwe in Tests team had to play follow-on against England | इंग्लैंड से नहीं डरा जिम्बाब्वे का ये ओपनर, शतक ठोक कर अकेले लड़ाया किला, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

admin

Brian Bennett hits fastest century for Zimbabwe in Tests team had to play follow-on against England | इंग्लैंड से नहीं डरा जिम्बाब्वे का ये ओपनर, शतक ठोक कर अकेले लड़ाया किला, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास



England vs Zimbabwe Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते चार-दिवसीय टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे की हालत खराब है. मैच के दूसरे दिन उसे फॉलोऑन खेलना पड़ गया. टीम स्टंप के समय दूसरी पारी में 270 रन पीछे है. नॉटिंघम में मैच के दूसरे दिन शुक्रवार (23 मई) को इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 565/6 के स्कोर पर घोषित कर दी. इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 265 रनों पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा. उसने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं.
टेस्ट में इंग्लैंड की तूफानी बैटिंग
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में तीन खिलाड़ियों ने शतक और एक ने अर्धशतक लगाया. ओली पोप ने 166 गेंद पर 171, बेन डकेट ने 134 गेंद पर 140 और जैक क्रॉली ने 171 गेंद पर 124 रन बनाए. हैरी ब्रूक ने 50 गेंद पर 58 रन की पारी खेली. जो रूट ने 44 गेंद पर 34 रन बनाए. कप्तान बेन स्टोक्स 9 रन बनाकर आउट हुए और विकेटकीपर जेमी स्मिथ 4 रन बनाकर नाबाद रहे. जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 विकेट लिए.
 
Stumps at Trent Bridge 
It’s advantage England as Zimbabwe finish on 265 & 30/2 (following on), trailing by 270 runs
Match Details  https://t.co/cojkDo7BCj#ENGvZIM #ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/1rFPD3XDXg
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) May 23, 2025
 
बेनेट ने तोड़ा फ्लावर का रिकॉर्ड
इसके बाद जब जिम्बाब्वे की पहली पारी शुरू हुई तो ओपनर ब्रायन बेनेट ने तेजी से रन बनाए. एक छोर पर विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर पर बेनेट स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. उन्होंने 143 गेंद की पारी में 139 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 26 चौके लगाए. वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के पहले ओपनर बल्लेबाज बन गए. उन्हें ग्रांट फ्लावर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फ्लावर ने 1996 में बुलावायों में 73 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: RCB vs SRH: प्लेऑफ से पहले आरसीबी को मिला नया कप्तान, राहुल द्रविड़-विराट कोहली के क्लब में शामिल यह खिलाड़ी
इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे के ओपनर के सर्वोच्च स्कोर
139 – ब्रायन बेनेट – ट्रेंट ब्रिज, 202573 – ग्रांट फ्लावर – बुलावायो, 199668 – डीडी इब्राहिम – लॉर्ड्स, 200361 – एमए वर्म्यूलेन – लॉर्ड्स, 200355 – डीडी इब्राहिम – द रिवरसाइड, 2003
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले ‘बिहारी बाबू’ का धमाल…RCB के गेंदबाजों को कूटा, लखनऊ में मचाई तबाही
बेनेट ने रचा इतिहास
बेनेट ने नॉटिंघम में 97 गेंदों पर ही शतक ठोक दिया. वह जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सीन विलियम्सन का 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. विलियम्सन ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुलावायो में 106 गेंदों पर शतक ठोका था. बेनेट दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल नहीं दिखा पाए और 1 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान क्रेग इर्विन भी 2 रन ही बना सके. सीन विलियम्सन 22 और बेन करन 6 रन बनाकर नाबाद हैं.




Source link