दुबई: ऑस्ट्रेलिया पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के बर्ताव से डेविड वार्नर का कॉन्फिडेंस डगमगाया है लेकिन यह सलामी बल्लेबाज बड़े मंच के खिलाड़ी हैं और टी20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम की कामयाबी में उनका रोल अहम होगी.
कंगारू टीम बनेगी वर्ल्ड चैंपियन!
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस साल आईपीएल के पहले फेज में वार्नर को कप्तानी से हटा दिया और यूएई में सीजन बहाल होने पर भी उन्हों प्लेइंग इलेवन से लगातार बाहर रखा गया. ब्रेट ली को उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया अपना पहला टी20 वर्ल्ड खिताब जीतने में कामयाब रहेगा. आस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा.
यह भी पढ़ें- T20 WC 2021: सेमीफाइनल में इन 4 टीमों की होगी एंट्री! हो गई बड़ी भविष्यवाणी
T20 WC खिताब से महरूम कंगारू टीम
ब्रेट ली ने आईसीसी के लिए कॉलम में लिखा, ‘इस फॉर्मेट में हमें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है- अब वक्त आ गया है कि हम इसमें बदलाव करें और हमारे पास ऐसी टीम है जो खिताब जीत सकती है. यह हालांकि आसान नहीं होगा खासकर जब आप देखें कि इंग्लैंड, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें कितनी मजबूत हैं.’
डेविड वॉर्नर जिताएंगे वर्ल्ड कप?
ब्रेट ली ने कहा, ‘लेकिन ये आस्ट्रेलियाई टीम टैलेंट से भरी है और मेरी नजर में डेविड वार्नर अहम रहेगा. मैं कहना चाहूंगा कि उसने आगामी मैचों के लिए रन बचाकर रखे हैं. उसके साथ आईपीएल में काफी कड़ा बर्ताव किया गया और इससे उसका कॉन्फिडेंस कुछ हद तक डिगा होगा लेकिन वह बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करता है.यहां से सब कुछ सही होगा क्योंकि आपका स्तर स्थाई होता है.’
जोश हेजलवुड से भी उम्मीद
ब्रेट ली ने कहा कि आस्ट्रेलिया के लिए डेविड वार्नर के अलावा मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड अच्छा प्रदर्शन करेंगे. ली को इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत खिताब का प्रबल दावेदार है और उन्होंने उम्मीद जताई कि बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
‘टीम इंडिया भी खिताब का दावेदार’
ब्रेट ली ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टॉप-4 या 5 बल्लेबाज और गेंदबाजी अटैक के साथ भारत शायद खिताब का प्रबल दावेदार है. पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन को देखें तो मेरी नजर में केएल राहुल टूर्नामेंट का टॉप स्कोरर और मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज होंगे.’

Oil minister Puri trashes claims of biofuel harming engines; says E20 petrol safe, eco-friendly
NEW DELHI: Oil Minister Hardeep Singh Puri on Tuesday dismissed claims of biofuels damaging automobile engines as rubbish…