Sports

Brendon McCullum become England Test coach star batsman New Zealand Cricketer| Brendon McCullum Coach: ये दिग्गज खिलाड़ी बना इंग्लैंड टेस्ट टीम का कोच, ECB ने खुद किया ऐलान



Brendon Mccullum England Coach: इंग्लैंड क्रिकेट में इस समय बदलाव का दौर जारी है. बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद अब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम अब इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बन गए हैं. मैकुलम के पास अपार अनुभव है, जो इंग्लैंड टीम के काम आ सकता है. 
मैकुलम बने इंग्लैंड टीम के कोच 
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच पद की जिम्मेदारी दी गई है. 40 साल के मैकुलम इस समय आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच हैं. खराब प्रदर्शन की वजह से क्रिस सिलवरवुड को कोच पद से हटा दिया गया था. साथ ही जो रूट से भी कप्तानी ले ली गई थी.  
Say hello to our new boss! @Bazmccullum | #EnglandCricket pic.twitter.com/T6CiX5OgE5
— England Cricket (@englandcricket) May 12, 2022
मैकुलम के पास है कोचिंग का अनुभव 
आईपीएल के पहले सीजन के दौरान ब्रैंडन मैकुलम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में 158 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. आईपीएल 2020 से पहले वह केकेआर के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए थे. इस समय वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच हैं. केकेआर के अलावा वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को भी कोचिंग दे चुके हैं. हालांकि एक देश की राष्‍ट्रीय टीम को कोचिंग देने का मैक्‍कुलम का यह पहला मौका होगा. उनकी कोचिंग में ट्रिनबागो ने शानदार प्रदर्शन किया था. 
मैकुलम ने दिया ये बयान 
ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम का कोच बनकर बहुत ही खुश हूं और इंग्लैंड टीम के साथ बेहतर करने के लिए उत्साहित हूं. मुझे पता है कि इस दौरान हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन मिलकर हम इन चुनौतियों से पार पा लेंगे.
 




Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top