बरेली हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई
बरेली में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मौलाना को गिरफ्तार करके पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस हिंसा मामले में कुल 10 FIR दर्ज की गई है, जिनमें से सात में मौलाना तौकीर का नाम शामिल है.
बरेली में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद सीएम योगी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा था कि कुछ लोग आदत से मजबूर हैं. अब मौलाना को गिरफ्तार करके पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मौलाना तौकीर रजा को पहले बरेली की जेल भेजा गया था, लेकिन बाद में उसे फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
बरेली हिंसा मामले में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे. शुक्रवार को ‘आई लव मोहम्मद’ के समर्थन में मौलाना तौकीर रजा की अपील पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए थे. जब पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया, तो पथराव हुआ और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.
अब मौलाना तौकीर रजा को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्हें शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था. शनिशाम शाम को फतेहगढ़ सेंट्रल जेल लाया गया, जो बरेली से लगभग 129 किलोमीटर दूर है.

