Uttar Pradesh

बरेली: सावन के पहले दिन निकलीं तलवारें, भाजपा नेता अंकित भाटिया पर हमला



हाइलाइट्सबरेली में भाजपा नेता अंकित यादव पर हुआ हमला. चिकन बिरयानी की दुकान बंद करने के बाद उपजा विवाद.बरेली. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को धूम धाम से सभी जगहों पर सावन की शुरुआत की गई. वहीं, बरेली में आज सावन के पहले दिन सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया. नगर निगम की टीम प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राम जानकी मंदिर रोड पर स्थित चिकन बिरयानी की दुकान का अतिक्रमण हटाने पहुंची तो बबाल हो गया. मुस्लिम समुदाय को लोगों को लगा कि पड़ोस में रहने वाले भाजपा नेता अंकित भाटिया ने इसकी शिकायत की है. जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंकित भाटिया पर तलवारों से हमला कर दिया. घायल अंकित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
उधर, भाजपा नेता अंकित भाटिया पर हुए हमले की जानकारी जैसे ही हिंदू सगठनों को हुई तो वो मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद से लगातार हंगामा होता रहा. मौके पर कई थानों की पुलिस, पीएसी, आरएएफ, डीएम, एसएसपी पहुंचे. हिंदू संगठनों की मांग है कि उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाए. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है. अंकित भाटिया को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है. हिंदू संगठनों ने मस्जिद के बाहर बैठकर भी धरना दिया. पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद पर हिंदू संगठन मस्जिद के बाहर से हटे.
पुलिस कर रही मामले की जांचवहीं, भाजपा नेता अंकित का कहना है की आज जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो मुस्लिम समुदाय के लोगो को लगा कि इसकी शिकायत मैंने की है, जिसके बाद ये लोग मेरे मेडिकल पर आए और तलवारों से हमला कर दिया. इस कारण मुझे काफी चोटें आईं. मौके पर पहुंचे एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज का कहना है कि नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने आई थी तभी कुछ मारपीट हुई है जिसके बाद कुछ लोगो ने हंगामा कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bareilly news, Sawan, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 23:10 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top