Uttar Pradesh

बरेली में यहां पुस्तक संग्रहालय हुआ तैयार, अब कई भाषाओं में किए जाएंगे रिसर्च,



अंश कुमार माथुर/बरेली :यूपी के बरेली में 10 सितम्बर से 12 सितम्बर के बीच आला हजरत के उर्स का आयोजन होगा. इस उपलक्ष्य में, बरेली की दरगाह में जोरदार तैयारियां चल रही हैं. इसके पहले, दरगाह पर एक पुस्तक संग्रहालय का आयोजन किया गया है, जिसमें एक हजार से अधिक हुज़ूर आला हजरत द्वारा लिखी पुरानी किताबों को रखा गया है. दरगाह के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने बताया कि इस पुस्तक संग्रहालय के बनने से देश-विदेश के उलेमा और बुद्धिजीवियों में खुशी की लहर है.

दरगाह से सऊदी अरब, नेपाल, बांग्लादेश, मिस्त्र, पाकिस्तान, अमेरिका और साउथ अफ्रीका आदि विभिन्न देशों के रिसर्च स्कॉलर सीधे संपर्क में हैं. बरेली शहर में आला हजरत इमाम अहमद रजा फाजिले बरेलवी के तीन रोज़ा उर्स की तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए दुनियाभर से आने वाले जायरीनों के खाने पीने और रहने की व्यवस्थाओं के लिए सैकड़ों समितियां भी लगी हुई हैं.

संग्रहालय में 30 से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशितदरगाह के मौलाना ने बताया कि इस संग्रहालय के बनने से देश-विदेश के उलेमा और बुद्धिजीवियों में खुशी है और यह स्थल देश-विदेश के रिसर्च स्कॉलर्स को एक स्थान पर पुस्तकें उपलब्ध कराने का भी कार्य कर रहा है. वर्तमान में, इस संग्रहालय में 30 से ज्यादा पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, और कुछ और पुस्तकें भी जल्द ही प्रकाशित होने की तैयारी में हैं. मौलाना ने बताया कि इस पुस्तक संग्रहालय के बनने से देश-विदेश के शोधकर्ताओं को बड़ा लाभ मिलेगा और वे अब एक ही जगह बैठकर अपने शोध कार्य को आसानी से कर सकेंगे.
.Tags: Bareilly news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 19:26 IST



Source link

You Missed

Operation Sindoor on till objectives achieved, says Army Chief Dwivedi
Top StoriesOct 20, 2025

सिंदूर अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं होते, सेनाध्यक्ष द्विवेदी ने कहा

नई दिल्ली: सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने घोषणा की है कि चल रही सैन्य कार्रवाई, जिसे…

Scroll to Top