Uttar Pradesh

बरेली में RPF जवान ने बाइक सवार युवक को जड़े थप्पड़, Video वायरल



चितरंजन सिंह/बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली के फरीदपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो फतेहगंज पूर्वी की एक रेलवे क्रॉसिंग का है. दरअसल फरीदपुर में फतेहगंज बिलपुर पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग गेट को मरम्मत के लिए बंद किया गया था.तभी उस गेट के नीचे से बाइक समेत पार हो रहे एक युवक को देख आरपीएफ सिपाही भड़क गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस बेरहमी से सिपाही युवक को थप्पड़ जड़ रहा है. साथ ही बाइक को भी लातें मार रहा है. सरेआम बाइक सवार की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.तैनात थे आरपीएफ सिपाहीजानकारी के मुताबिक, फतेहगंज पूर्वी में बिलपुर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 344 को मरम्मत कार्य के लिए बंद किया गया था. रविवार को रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य चल रहा था. इसी दौरान तमाम बाइक सवार बंद रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से निकल रहे थे. उन्हें रोकने के लिए आरपीएफ की टीम को लगाया गया था. पूरे दिन आरपीएफ के सिपाही बाइक सवारों को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन अधिक दूरी से बचने के लिए बाइक सवारों ने बंद रेलवे क्रॉसिंग से निकलने की होड़ मची दिखी.वीडियो तेजी से वायरलवायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सवार बंद रेलवे क्रॉसिंग से निकल रहा है और ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ सिपाही ऋषि पाल ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद सिपाही ने बाइक सवार को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. वायरल वीडियो में सिपाही थप्पड़ मारने के बाद बाइक में लात मारता भी दिख रहा है..FIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 23:10 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top