Uttar Pradesh

बरेली में घर बैठे पाये Woman सैलून की सर्विस, जानिए कैसे करें आर्डर बुक



रिपोर्ट- अंश कुमार माथुर

बरेली. आपदा ही अविष्कार की जननी है यह कहावत बरेली की एक गृहणी नीतिका गुप्ता ने सिद्ध करके दिखा दी है. कोरोना काल में सबसे पहले लोगों ने लाॅकडाउन देखा. जिसमें लोगों ने सभी रोजमर्रा के क्रियाकलापों को कर पाने में काफी मुश्किलें का सामना किया. जिसके चलते वह भी अपनी जरूरत के अनुसार ब्यूटी पार्लर में जाकर सैलून सर्विस नहीं ले पा रही थी. उन्होंने बताया कि वह इससे पहले भी यही समस्या का सामना अपने दो बच्चों के जन्म के बाद भी कर चुकी थी. वह बताती है कि उन दिनों बच्चों की देखभाल के चलते उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त रहती थी.

जिसके वजह से उन्हें ब्यूटी पार्लर जाकर वहां पर एक -दो घंटे के ब्यूटी ट्रीटमेंट करवा पाना काफी मुश्किल हो रहा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस समस्या का समाधान सोचा कि क्यों न अगर ब्यूटी पार्लर की सभी सेवाएं घर पर ही मिल जाए और सभी को भी प्रदान करवाई जाए. तो इससे उन जैसी लाखों गृहणियों के लिए काफी सुलभता होगी. जिसके बाद उन्होंने यह बात अपने पति सचिन गुप्ता से कही जिसमें उनके द्वारा उनके इस कार्य के लिए पूरा सपोर्ट दिया गया और अब नीतिका ने बरेली जिले में घर बैठे लोगों को उनके घर जाकर ब्यूटी पार्लर की सैलून सर्विस मुहैया करवाने के लिए गुड लुक्स होम सैलून सर्विस की शुरुआत कर दी.

अब नितिका गुड लुक्स होम सैलून से महिलाओं को उनके घर पर ही सभी सेलून सर्विस बहुत मुनासिब दामों में स्पेशल आफर के साथ मुहैया करवा रही है. इसमें उनके द्वारा हाईड्रा फेशियल, डिजिटल फेशियल, बाॅडी पाॅलीशिंग, एयर ब्रश मेकअप, डीप टिश्यू मशाज और भी बहुत सी सेवाएं उनकी इस सैलून सर्विसेस में सिर्फ महिलाओं के लिए ही उपलब्ध कराई जा रही है. गुड लुक्स सैलून की सेवाएं लेने के लिए गुड लुक्स एप्लिकेशन से सर्विस बुक की जा सकती है. यह एप्लीकेशन गुगल प्ले स्टोर और एप्पल के आईओएस स्टोर पर उपलब्ध है.

(https://play.google.com/store/apps/details?id=com.gss.goodlooks) यहां से आप यह गुड लुक्स ऐप डाउनलोड कर सकते है. उसके बाद उस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने पर आप सभी सर्विसेज़ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं आप सर्विस बुक करने एंव अधिक जानकारी के लिए फोन नं-8077373505 कर सकते है.

हाईटेक ब्यूटी सॉल्यूशनआप अपनी आवश्यकता अनुसार सर्विसेज बुक कर सकते है. इस ऐप पर उपलब्ध सभी टाइम स्लॉट में से अपनी सुविधानुसार टाइम स्लॉट चुन कर बुकिंग का आप्शन पर क्लिक करके कर सकते है. फिर आपके सुनिश्चित किए गए टाइम पर गुड लुक्स से एक ट्रेनड ब्यूटिशन आपके घर सभी आवश्यक परोडक्टस व मशीनरी लेकर पहुंच जाएगी व आपको प्रोफेशनल सर्विस उपलब्ध कराएगी.


जिसमें कस्टमर के लिए बैड शीटस, टावल, टिशु व गाउन सभी डिसपोसेबल गुड लुक्स होम सैलून के तरफ से ही उपलब्ध कराई जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, Cosmetics, UP news, WomenFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:14 IST



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top