Uttar Pradesh

बरेली में चारों तरफ छा गया था अंधेरा, जगह-जगह बज रहे थे सायरन, ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल

Last Updated:January 22, 2026, 23:57 ISTउत्तर प्रदेश में 23 जनवरी शुक्रवार शाम को एक साथ सभी जिलों में बिजली कट जाएगी और अंधेरा हो जाएगा. इस दौरान सायरन भी बजेंगे. इससे किसी को घबराने की जरुरत नहीं है. क्योंकि यह मॉकड्रिल होगी. लेकिन बरेली में सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने आज भी मॉक ड्रिल किया, जिसमें बरेली के कलेक्ट्रेट पर हवाई आतंकी हमला दिखाते हुए मॉक ड्रिल किया गया.बरेली में हो गया ब्लैक आउट का मॉक ड्रिल.बेरलीः उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी शुक्रवार शाम को एक साथ सभी जिलों में बिजली कट जाएगी और अंधेरा हो जाएगा. इस दौरान सायरन भी बजेंगे. इससे किसी को घबराने की जरुरत नहीं है. क्योंकि यह मॉकड्रिल होगी. लेकिन बरेली में सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने आज भी मॉक ड्रिल किया, जिसमें बरेली के कलेक्ट्रेट पर हवाई आतंकी हमला दिखाते हुए मॉक ड्रिल किया गया. बाकायदा कलेक्ट्रेट समय तो पूरे शहर में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. जगह-जगह धमाके होने लगे. बचाओ बचाओ और की चीख पुकार मचने लगी. सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने फौरन ही ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को मदद के साथ ही उन्हें समुचित इलाज मुहैया करवाया गया.

प्रशासन ने लोगों से की अपीलवहीं संभावित आपात हालात से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए बरेली में प्रशासन ने गुरुवार को देर रात शहर में ब्लैकआउट मॉकड्रिल आयोजित की. यूपी दिवस-2026 और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पहले हुए इस अभ्यास में सिविल डिफेंस, प्रशासन और पुलिस की समन्वित तैयारियों को जमीन पर उतारा गया. मॉकड्रिल के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर समेत आसपास के सरकारी कार्यालयों, चेंबरों और रिहायशी क्षेत्रों की सभी लाइटें एकसाथ बंद कर दी गईं. कहीं से भी रोशनी बाहर न जाए, इसके लिए निगरानी दल तैनात रहा. खिड़की-दरवाजों को काले पर्दों और कागज से ढकने का भी अभ्यास कराया गया, जिससे वास्तविक ब्लैकआउट जैसी स्थिति बने.

23 जनवरी की शाम 6 बजे शहर में होगा ब्लैक आउटप्रशासन की ओर से नागरिकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि मॉकड्रिल के दौरान घरों में रहें, किसी भी प्रकार की रोशनी का उपयोग न करें और शांति बनाए रखें. मोबाइल फ्लैश, टॉर्च, सिगरेट या माचिस जलाने तक से बचने को कहा गया. उद्देश्य था, आपात हालात में घबराहट नहीं धैर्य रखते हुए हिम्मत से काम लेना चाहिए. हालांकि 23 जनवरी को शाम 6 बजे से 6:10 बजे तक पूरे शहर में मुख्य ब्लैकआउट मॉकड्रिल होगी. इस दौरान सायरन बजेंगे, प्रमुख चौराहों पर यातायात रोका जाएगा और शहर अंधेरे में रहेगा. डीएम ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि ऐसे अभ्यास नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बेहद जरूरी हैं.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :January 22, 2026, 23:57 ISThomeuttar-pradeshबरेली में चारों तरफ छा गया था अंधेरा, बज रहे थे सायरन, ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल

Source link

You Missed

Scroll to Top