बरेली की फनसिटी में मस्ती की फुल गारंटी! वाटर पार्क, झूले और लजीज खाने ने बनाया हॉट डेस्टिनेशन

admin

साल 2015 की हिट फिल्म, हीरोइन ने हीरो-विलेन के साथ जमकर दिए थे इंटीमेट सीन्स

बरेली- बरेली सिर्फ धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि मनोरंजन के लिहाज से भी एक खास पहचान रखता है. यहां का ‘फनसिटी वाटर पार्क’ वर्षों से बरेली वासियों और पर्यटकों के लिए मस्ती और सुकून का प्रमुख केंद्र बना हुआ है.

वाटर पार्क और झूलों की दुनिया में खो जाने का मजाफनसिटी में प्रवेश करते ही मनोरंजन की एक अलग ही दुनिया सामने आ जाती है. यहां मौजूद हैं-

क्रेजी कार

ब्रेक डांस

डरावनी गुफा

अफ्रीकन जंगल

ऐक्वा शूट जैसे मजेदार झूले
इन सबका लुत्फ उठाने के लिए हर व्यक्ति से ₹650 का एंट्री चार्ज लिया जाता है, जो इस अनोखे अनुभव के मुकाबले एकदम वाजिब लगता है. यहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने आते हैं और दिनभर हंसी, मस्ती और थ्रिल के साथ समय बिताते हैं.

7 डेज रेस्टोरेंट में खाने की भरपूर सुविधामस्ती के साथ भूख लगे तो चिंता की कोई बात नहीं. फनसिटी के भीतर ही बना 7 डेज़ रेस्टोरेंट एक बेहतरीन विकल्प है, जहां हर स्वाद का ख्याल रखा गया है. यहां मिलने वाले प्रमुख व्यंजन है.

चाइनीज फूड

साउथ इंडियन डिशेस: डोसा-सांभर, इडली-सांभर

नॉर्थ इंडियन स्वाद: शाही पनीर, कढ़ाई पनीर

रेस्टोरेंट मैनेजर मनीष गुप्ता बताते हैं कि यहां आने वाले पर्यटक मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट भोजन का भी भरपूर आनंद उठा सकते हैं. यानी दिन भर की मस्ती के बाद पेट भी पूरी तरह संतुष्ट होता है.

सुविधाओं से भरपूर फनसिटीफनसिटी में कार्यरत विजय ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों के लिए हर उम्र के मुताबिक मनोरंजन की व्यवस्था की गई है. चाहे वाटर पार्क में मस्ती करनी हो या झूलों का मजा लेना हो, हर किसी को यहां कुछ ना कुछ पसंद जरूर आता है.

पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन चुकी है फनसिटीयहां घूमने आए पर्यटकों ने बताया कि फनसिटी सिर्फ एक बार घूमने की जगह नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो बार-बार यहां आने को मजबूर कर देता है. वे अक्सर अपने मेहमानों और परिवारवालों को भी फनसिटी लाते हैं, ताकि वे भी इस मस्ती भरे माहौल का हिस्सा बन सकें.

Source link