Last Updated:August 09, 2025, 20:00 ISTBareilly Jhumkas: बरेली का झुमका अपनी खूबसूरती और शुद्धता के लिए मशहूर है, जिसे खरीदने लोग दूर-दूर से आते हैं. सिविल लाइंस क्षेत्र में कई नामी ज्वेलर्स सोने और डायमंड के झुमके समेत अन्य आभूषणों की शानदार रेंज ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं. झुमका सिटी बरेली में एक बड़े गोल्ड व्यापारी का शोरूम है. दुकान का नाम हर श्याम लाल ज्वैलर्स है. यह शोरूम बरेली के सिविल लाइंस क्षेत्र में बना हुआ है. यहां पर सोना, चांदी और डायमंड के सभी प्रकार के आभूषण आने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि बरेली के झुमके गोल्ड और डायमंड में अपने कस्टमर से डील करते हैं. बरेली के झुमकों की एक बड़ी वैरायटी, चाहे वह सोने की बनी हुई हो या डायमंड के तराशे हुई हो, उसकी एक विशाल रेंज अपने आने वाले ग्राहकों के लिए हर श्याम लाल ज्वैलर्स उपलब्ध कराते हैं. यहां आने वाले कस्टमर 24 कैरेट सोने की गारंटी के साथ बरेली का झुमका लेकर जाते हैं. इस दुकान के सोने की आपको शुद्धता की पूरी गारंटी है और बरेली के झुमके आपको सोने, डायमंड और सिल्वर में यहां की विशाल रेंज से मिल सकते हैं. झुमका सिटी बरेली के गोल्ड का झुमका इतना मशहूर है कि बरेली के अलमगीरीगंज में कई सारे सर्राफा व्यापारियों की दुकानों में अलग-अलग डिजाइन कस्टमर के लिए उपलब्ध कराए जाते हैं. श्रीजी ज्वेलर्स सोने और चांदी के आभूषणों में अपने ग्राहकों से डील करते हैं. उनकी स्पेशलिटी है कि यह बरेली का झुमका अलग-अलग तरीके से बेचते हैं, जहां यूनिक डिजाइन के चलते उनकी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ दिखाई देती है. रामकुमार अग्रवाल ज्वेलर्स का नाम बरेली में सोने के व्यापारियों में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. यहां सोने के आभूषणों की बड़ी रेंज मिलती है, जिसके लिए कस्टमर शादियों के सीजन में लाइन लगाकर आते हैं और झुमका और नेकलेस खरीदकर घर की महिलाओं और दुल्हन को सजाते हैं. रामकुमार अग्रवाल ज्वेलर्स बरेली मंडल के माने हुए और विश्वसनीय ज्वेलर्स में से हैं, जिन पर कस्टमर विश्वास करते हैं. बरेली का झुमका इतना फेमस है कि इसे खरीदने के लिए लोग बरेली मंडल के कई शहरों से आते हैं. वे अपने घर की महिलाओं और बच्चों के लिए डायमंड या सोने के झुमके खरीदते हैं. अगर आप भी अपने परिवार, महिला मित्र या रिश्तेदार को डायमंड या सोने का मशहूर बरेली का झुमका देना चाहते हैं, तो मालाबार गोल्ड एंड डायमंड शोरूम पर जा सकते हैं. चौकी चौराहा सिविल लाइंस रोड पर स्थित इस शोरूम में सोने और डायमंड के आभूषणों की बड़ी रेंज उपलब्ध है. “झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में”. जब से यह गाना फेमस हुआ, बरेली के झुमकों का व्यापार बढ़ता गया. अगर आप सोने या डायमंड के नेकलेस या बरेली का झुमका खरीदना चाहते हैं, तो बरेली के सिविल लाइंस स्थित कैंट रोड पर बने मेगा ज्वेलर्स के शोरूम पर आ सकते हैं. यहां बरेली का झुमका गोल्ड या डायमंड में मिल जाएगा. शादी हो या बारात, महिलाओं को बरेली का झुमका पसंद है. बरेली में सोने के आभूषणों के कई बड़े शोरूम हैं. सिविल लाइंस क्षेत्र में रिलायंस ज्वैलर्स का शोरूम भी है, जहां 30% तक का डिस्काउंट मिलता है. बरेली का झुमका, डायमंड या सोने का नेकलेस, अंगूठियां या चेन पर 30% तक का डिस्काउंट दिया जाता है. दिवाली के समय यहां कस्टमर के लिए कई प्रकार के ऑफर भी उपलब्ध होते हैं. लक्ष्मी ज्वैलर्स का शोरूम सिविल लाइंस स्थित चौकी चौराहा रोड पर है. यहां सोने और डायमंड के आभूषण और बरेली का झुमका उपलब्ध हैं. ग्राहक यहां से सोने और डायमंड के आभूषण खरीद सकते हैं. शादी या बरात के लिए भी यहां कई ऑफर होते हैं. बरेली मंडल के सभी शहरों से लोग आभूषण खरीदने यहां आते हैं और अपने घर ले जाते हैं. बरेली का झुमका RG ज्वैलर्स, सिविल लाइंस के शोरूम पर उपलब्ध है, जहां बरेली के झुमकों की विशाल वैरायटी मिलती है. यहां 10,000 रुपए से शुरू होकर लाखों रुपए तक की कीमत के बरेली के झुमके ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. अगर आप भी बरेली का झुमका लेना चाहते हैं, तो बरेली के इस शोरूम पर आकर 24 कैरेट गोल्ड और डायमंड की पूरी गारंटी के साथ बरेली का झुमका या कोई भी आभूषण आसानी से ले सकते हैं. First Published :August 09, 2025, 20:00 ISThomelifestyleमहिलाओं की पहली पसंद, जानें कहां मिलते हैं सोने और डायमंड के बेहतरीन डिजाइन